Coronavirus Update: देश में कोरोना के 32 हजार नए मामले, बीते 24 घंटे में 402 लोगों की गई जान
Advertisement
trendingNow1802780

Coronavirus Update: देश में कोरोना के 32 हजार नए मामले, बीते 24 घंटे में 402 लोगों की गई जान

देश में इस वक्त कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित 3,78,909 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि अब तक 92,15,581 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का रिकवरी रेट- 94.65 प्रतिशत और मृत्यु दर- 1.45 प्रतिशत हो गई है.

फोटो साभार: रॉयटर्स

नई दिल्ली: देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 32,080 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले 97,35,850 पर पहुंच गए हैं. कोरोना से एक दिन में 402 संक्रमितों की मौत हो गई, जिससे कुल मृतक संख्या 1,41,360 पर पहुंच गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस वक्त कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित 3,78,909 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि अब तक 92,15,581 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट- 94.65 प्रतिशत और मृत्यु दर- 1.45 प्रतिशत हो गई है.

देश में अभी 3,78,909 लोगों का कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 3.89 प्रतिशत है. भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख के पार चली गई थी.

ये भी पढ़ें- इस देश में Corona Vaccine पर जारी होगा फतवा? जानिए क्या है वजह

वहीं, कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 8 दिसंबर तक 14,98,36,767 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 10,22,712 नमूनों का परीक्षण मंगलवार को किया गया.

झारखंड में कोविड-19 के 182 नए मामले आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,10,639 हो गई है. झारखंड के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार देर रात जारी रिपोर्ट में कहा कि पिछले 24 घंटो में कोविड-19 से किसी की भी मृत्यु नहीं हुई है.

VIDEO

ये भी पढ़ें- अब अपने Smartphone से घर बैठे कर पाएंगे Covid -19 टेस्ट, 5 मिनट में आएगा रिजल्ट

जान लें कि झारखंड में अब तक 1,07,898 लोग ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा 1,753 अन्य संक्रमितों का इलाज अस्पतालों में जारी है. कोरोना संक्रमण से अब तक 988 लोागें की मौत हो चुकी है.

वहीं मिजोरम में कोविड-19 के नौ नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,977 हो गए. नए मामलों में बीएसएफ के चार जवान भी शामिल हैं.

बता दें कि मिजोरम में अभी 199 मरीजों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 3,772 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news