Corona की रफ्तार हो रही कम! राजधानी दिल्ली के बाद महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के हालात में भी सुधार
Advertisement
trendingNow1900750

Corona की रफ्तार हो रही कम! राजधानी दिल्ली के बाद महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के हालात में भी सुधार

दिल्ली में COVID-19 से 289 और लोगों की मौत हुई है जबकि संक्रमण के 8,506 नए मामले सामने आए हैं. वहीं महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 39,923 नए संक्रमित मिले जबकि गुरुवार को यह आंकड़ा 42,582 था. यानी राज्य में 24 घंटे के अंदर 2659 नए मामलों की कमी आई है.

 

फाइल फोटो साभार: ANI

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है इस बीच तीसरी लहर की आहट ने चिंता बढ़ा दी है लेकिन आंकड़े फिलहाल राहत की गवाही दे रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित संक्रमण की मार झेलने वाले राज्य महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में भी अब कोरोना की चाल धीमी पड़ती दिख रही है. 

दिल्ली
दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 8,506 नए मामले सामने आए जो एक महीने में सबसे कम आंकड़ा है और संक्रमण दर अब कम होकर 12.40 प्रतिशत रह गई है. इसके साथ ही महामारी से राष्ट्रीय राजधानी में 289 और लोगों की मौत हो गई. 

कम जांच तो नहीं वजह?
हालांकि, मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि अस्पतालों में आईसीयू बेड अब भी पूरी तरह भरे हैं. महामारी के मामलों में कमी की वजह बृहस्पतिवार को कम संख्या में हुई जांच भी हो सकती है. कल 68,575 नमूनों की जांच की गई थी. 

11 अप्रैल के बाद सबसे कम संक्रमण दर
सरकारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में 12.40 प्रतिशत संक्रमण दर 11 अप्रैल के बाद सबसे कम है जब यह 9.4 प्रतिशत थी. संक्रमण के नए मामलों की संख्या 10 अप्रैल के बाद सबसे कम है जब यह आंकड़ा 7,897 मामलों का था.

मध्य प्रदेश 
मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,087 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,16,708 तक पहुंच गई. मध्य प्रदेश में यह लगातार पांचवां दिन है जब कोविड-19 के 10,000 से कम नये मामले आये हैं. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 88 व्यक्तियों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 6,841 हो गई है.

अब तक 6,05,423 मरीज स्वस्थ हुए
मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 1559 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 1243, ग्वालियर में 497 एवं जबलपुर में 564 नये मामले आये. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल 7,16,708 संक्रमितों में से अब तक 6,05,423 मरीज स्वस्थ हो गये हैं और 1,04,444 मरीजों का इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को कोविड-19 के 11,671 रोगी स्वस्थ हुए हैं.

महाराष्ट्र 
गुरुवार को बीते 24 घंटे की अपेक्षा नए संक्रमित मरीजों की संख्या में भी कमी आई. बीते 24 घंटे में 39,923 नए संक्रमित मिले जबकि गुरुवार को यह आंकड़ा 42,582 था. यानी राज्य में 24 घंटे के अंदर 2659 नए मामलों की कमी आई है. मौत का आंकड़ा भी कम हुआ है, गुरुवार को 850 मौतें हुई थीं जबकि शुक्रवार को 695 लोगों की यानी मृतकों का आंकड़ा 155 घटा है. राज्य में अब तक 79552 लोगों की मौत हो चुकी है. ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में कुछ गिरावट आई है. शुक्रवार को 53,249 लोगों ने कोरोना को मात दी जबकि गुरुवार को 54535 लोग ठीक हुए थे यानी 24 घंटे में ठीक होने वाले 1,286 मरीजों का आंकड़ा घटा.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news