Coronavirus: 28 April से शुरू होगा Vaccination के लिए रजिस्ट्रेशन, ऐसे करें बुकिंग
Advertisement
trendingNow1890044

Coronavirus: 28 April से शुरू होगा Vaccination के लिए रजिस्ट्रेशन, ऐसे करें बुकिंग

Third Phase Of Vaccination: कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आप वेबसाइट COWIN.GOV.IN पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. 18 साल की उम्र से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन की डोज दी जाएगी.

प्रतीकात्मक फोटो | फोटो साभार: रॉयटर्स

नई दिल्ली: कोरोना (Corona) के खिलाफ वैक्सीनेशन (Vaccination) अभियान का रजिस्ट्रेशन (Registration) 28 अप्रैल से शुरू होगा. केंद्र सरकार ने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी. बता दें कि भारत में वैक्सीनेशन का पहला चरण 16 जनवरी से शुरू हुआ था. वैक्सीनेशन का तीसरा चरण (Third Phase Of Vaccination) 1 मई से शुरू होगा. वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में 18 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी.

28 अप्रैल से वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके कहा गया कि वैक्सीनेशन के लिए तैयार रहें. 28 अप्रैल से वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा. 1 मई से देशभर में वैक्सीनेशन शुरू होगा.

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

बता दें कि कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आप वेबसाइट COWIN.GOV.IN पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. 18 साल की उम्र से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन की डोज दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- ऑक्सीजन पर तकरार! गौतम गंभीर ने केजरीवाल पर लगाए आरोप, कहा- बीते 1 साल में क्या किया?

VIDEO-

बीते 24 घंटे में आए कोरोना के इतने मामले

गौरतलब है कि भारत में लगातार चौथे दिन 3 लाख से ज्यादा कोविड के मामले दर्ज किए गए. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में 3,49,691 कोरोना के केस सामने आए और 2,767 मौतें हुईं. रविवार को भारत में एक्टिव मामले 26,82,751 थे, जबकि अब कुल कोविड मामले 1,69,60,172 हो गए हैं.

आपको बता दें कि भारत में लगातार 5वें दिन 2,000 से ज्यादा मौतें हुईं, जो कि एक दिन में होने वाली मौतों में सबसे ज्यादा उछाल है. शनिवार को भारत में 2,624 मौतें हुईं, शुक्रवार को 2,263 जबकि गुरुवार को 2,104 मौतें और बुधवार को 2,023 मौतें हुई थीं.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news