कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले भारत में लगातार बढ़ते जा रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले भारत में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट में COVID-19 का पहला मामला सामने आया है. सुप्रीम कोर्ट का एक कर्मचारी कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है.
बता दें कि जो कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया है, वह 16 अप्रैल को कोर्ट में आया था. अब इस कर्मचारी के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के 2 रजिस्ट्रारों को 30 अप्रैल तक क्वारंटाइन किया गया है.
गौरतलब है कि देश में लॉकडाउन 2.0 खत्म होने में अब हफ्ते भर से भी कम समय बचा है लेकिन कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आलम यह है कि संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28 हजार से ज्यादा हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 28,380 हो गई है. अब तक 886 लोगों की मौत हुई है, जबकि 6362 लोग ठीक हुए हैं. सरकार ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है.
ये भी पढ़ें- DNA ANALYSIS: क्या भारत में तीन मई के बाद Lockdown हटा लिया जाना चाहिए?
जबकि देश के 9 राज्य/केंद्र शासित प्रदेश कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए हैं. इनमें त्रिपुरा, गोवा, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नागालैंड, सिक्किम, दमन दीव, दादर एंड नागर हवेली और लक्षदीप शामिल हैं.
LIVE TV