आचार संहिता उल्लंघन मामले में CM येदियुरप्पा को झटका, कनार्टक की अदालत ने जारी किया समन
Advertisement
trendingNow1718234

आचार संहिता उल्लंघन मामले में CM येदियुरप्पा को झटका, कनार्टक की अदालत ने जारी किया समन

पिछले साल 23 नवंबर को गोकाक के वाल्मिकी स्टेडियम में एक चुनाव रैली के दौरान येदियुरप्पा ने भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करते हुए वीरशैल लिंगायत समुदाय से वोट नहीं बंटने देने की अपील की थी.

फाइल फोटो

बेंगलुरु: कर्नाटक (Karnataka) के बेलगावी जिले की एक अदालत ने पिछले साल हुए उपचुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन के मामले मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा (CM BS Yediyurappa) को सम्मन जारी किया है.अदालत ने आपराधिक मामला दर्ज करने का आदेश दिया और बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त को मुख्यमंत्री के खिलाफ सम्मन जारी करने का निर्देश दिया है. इस सम्मन पर एक सितंबर, 2020 तक जवाब मांगा गया है.

ये भी पढ़ें: श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन पर दीपों से जगमगाएगी अयोध्या, जानें और क्या हैं तैयारियां

बता दें कि पिछले साल 23 नवंबर को गोकाक के वाल्मिकी स्टेडियम में एक चुनाव रैली के दौरान येदियुरप्पा ने भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करते हुए वीरशैल लिंगायत समुदाय से वोट नहीं बंटने देने की अपील की थी. बाद में एक मामला दर्ज किया गया था.

ये भी पढ़ें: अब कोरोना जांच की चाल पकड़ेगी रफ्तार, PM मोदी करेंगे इन नई सुविधाओं की शुरुआत

पुलिस ने मामले को बंद करने की रिपोर्ट दायर की थी लेकिन गोकाक के प्रधान न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) वीरेश कुमार सी के ने उसे खारिज कर दिया.

अदालत ने कहा, ‘इस मामले में अदालत समझ गई है कि आरोपी के खिलाफ कार्यवाही आगे बढ़ाने तथा जन प्रतिनिधि अधिनियम की धारा 123 (3) और आईपीसी की धारा 171 (एफ) के तहत दंडनीय अपराध मामले में सुनवाई के लिए ‘बी’ अंतिम रिपोर्ट में पर्याप्त सामग्री है.’

(इनपुट: भाषा)

ये भी देखें-

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news