Trending Photos
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) की दूसरी लहर की रफ्तार अब कम हो गई है, लेकिन इस बीच नए मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है. पिछले 24 घंटे में देशभर में कोविड-19 (Covid-19) के 42015 नए मामले सामने आए हैं, जबकि मौतों की संख्या में 3998 की बढ़ोतरी हुई है. इससे पहले मंगलवार (20 जुलाई) को देशभर में कोरोना वायरस के 30093 नए केस दर्ज किए गए थे और 374 मरीजों की मौत हुई थी.
भारत में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 39 दिन बाद एक बार फिर 4 हजार के करीब पहुंच गया है और 24 घंटे में 3998 मरीजों की मौत हुई है. इससे पहले 11 जून को 3996 लोगों की मौत हुई थी. हालांकि, महाराष्ट्र में पुरानी मौत के आंकड़ों को जोड़ने की वजह से मौत की संख्या इतनी बढ़ गई है. महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना के 147 मरीजों की ही मौत हुई, जबकि 3509 पुरानी मौतों को अपडेट किया गया है. इससे पहले बिहार में 9 जून को पुरानी मौतों को अपडेट किया गया था, जिसके बाद देश में दैनिक मौत का आंकड़ा 6139 पहुंच गया था.
ये भी पढ़ें- ICMR चीफ ने की पहले प्राइमरी स्कूल खोलने की वकालत, बताई ये वजह
पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस से 36977 मरीज ठीक (Recoveries from Coronavirus) हुए हैं, जिसको बाद ठीक हुए लोगों की संख्या 3 करोड़ 3 लाख 90 हजार 687 हो गई है. वहीं देशभर में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 4 लाख 7 हजार 170 है.
देशभर में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की दर 97.63 प्रतिशत पहुंच गई है, जबकि एक्टिव केस 1.3 प्रतिशत है. साप्ताहिक सकारात्मकता दर 5 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है और वर्तमान में 2.09 प्रतिशत है. वहीं दैनिक सकारात्मकता दर (Daily Positivity Rate) 2.27 प्रतिशत है और लगातार 30 दिनों से यह 3 प्रतिशत से नीचे है.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 21 जुलाई सुबह 7 बजे तक देश में 41 करोड़ 54 लाख 72 हजार 455 डोज दिए जा चुके हैं. इनमें से पहले डोज की संख्या 32 करोड़ 87 लाख 16 हजार 212 है. जबकि 8 करोड़ 67 लाख 56 हजार 243 लोग कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दोनों डोज ले चुके हैं.
लाइव टीवी