CWC: हैदराबाद में कांग्रेस के दिग्गजों का जुटान, पांच राज्यों के चुनावी समर पर नजर
Advertisement
trendingNow11873970

CWC: हैदराबाद में कांग्रेस के दिग्गजों का जुटान, पांच राज्यों के चुनावी समर पर नजर

CWC Meeing Hyderabad:  कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में होने जा रही है. इस मीटिंग में प्रियंका गांधी भी शिरकत करने वाली है. कार्यसमिति की बैठक आने वाले पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव और 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अहम माना जा रहा है.

CWC: हैदराबाद में कांग्रेस के दिग्गजों का जुटान, पांच राज्यों के चुनावी समर पर नजर

Congress working Commiitte Meeting:  कांग्रेस की पुनगर्ठित कार्य समिति (CWC) की पहली बैठक शनिवार को हैदराबाद में होने जा रही है. कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी(sonia gandhi) और सांसद राहुल गांधी (rahul gandhi) दिल्ली हवाई अड्डे से कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक में शामिल होने के लिए हैदराबाद रवाना हो चुके हैं. इसके अलावा प्रियंका गांधी(priyanka gandhi) भी अपने आवास से हैदराबाद के लिए रवाना हुईं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि ये पहली बार है कि अध्यक्ष बनने के बाद कार्य समिति(CWC) की बैठक कर रहे हैं. हमारी पार्टी के संगठन बारे में इसमें ज्यादा बात होगी. आने वाले चुनाव को लेकर भी बैठक में चर्चा होगी. गठबंधन के बारे में बाद में जब हम गठबंधन के साथियों के साथ बैठेंगे तब चीजें तय हो जाएंगी.

सोनिया, राहुल रवाना

कार्य समिति की बैठक के साथ ही कांग्रेस तेलंगाना के लिए छह ‘गारंटी’ की घोषणा करेगी. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा था  कि नवगठित कांग्रेस कार्य समिति की पहली बैठक शनिवार दोपहर 2.30 बजे होगी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे इसकी अध्यक्षता करेंगे. पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ कार्य समिति के सभी सदस्य इसमें शामिल होंगे. विशेष आमंत्रित सदस्य और स्थायी आमंत्रित सदस्य भी शनिवार की बैठक में मौजूद रहेंगे.

कुल 90 लोगों को बुलावा

90 लोगों को कार्य समिति की बैठक के लिए आमंत्रित किया गया  था. छह लोगों ने व्यक्तिगत कारणों से बैठक में उपस्थित होने में असमर्थता जताई है. इस बैठक में कांग्रेस शासित राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी हिस्सा लेंगे.  कांग्रेस कार्य समिति की बैठक 16 सितंबर को होने के बाद इसके अगले दिन विस्तारित कार्य समिति की बैठक होगी. विस्तारित कार्य समिति की बैठक में कार्य समिति के सभी सदस्यों के अलावा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और कई अन्य वरिष्ठ नेता भाग लेंगे. इसके बाद 17 सितंबर की शाम हैदराबाद के पास एक जनसभा आयोजित की जाएगी, जिसे खरगे, सोनिया, राहुल और कई अन्य नेता संबोधित कर सकते हैं.

कांग्रेस कार्यसमिति पर नजर

  • कांग्रेस ने 20 अगस्त को अपनी कार्य समिति का पुनर्गठन किया था

  • पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राहुल गांधी समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं.

  • कार्य समिति में 39 सदस्य, 32 स्थायी आमंत्रित सदस्य और 13 विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल किए गए हैं.

  • इस कार्य समिति में सचिन पायलट और शशि थरूर जैसे नेताओं को पहली बार जगह मिली है.

18 सितंबर से संसद का विशेष सत्र

वेणुगोपाल ने कहा था कि कांग्रेस सांसद 18 सितंबर से शुरू हो रहे संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हो जाएंगे लेकिन पार्टी के अन्य नेता तेलंगाना के विधानसभा क्षेत्रों में जाकर जनता से संपर्क करेंगे और बीआरएस सरकार के खिलाफ आरोप पत्र सामने लाया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक बैठक में विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (INDIA) की एकजुटता को आगे ले जाने पर भी चर्चा हो सकती है.  सूत्रों ने यह भी बताया कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दूसरे चरण की संभावनाओं को लेकर भी इस बैठक में चर्चा की जा सकती है. सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में महंगाई, बेरोजगारी, अर्थव्यवस्था की स्थिति, चीन के साथ सीमा पर तनाव और कथित भ्रष्टाचार के मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति पर भी मंथन हो सकता है. 

Trending news