Mughal Facts: इस मुगल ने पंडितों के साथ किया उपनिषद का अनुवाद, गद्दी के चक्कर में हुआ सिर कलम
topStories1hindi1558844

Mughal Facts: इस मुगल ने पंडितों के साथ किया उपनिषद का अनुवाद, गद्दी के चक्कर में हुआ सिर कलम

Mughal History: यह मुगल बादशाह (Mughal Emperor) का उत्तराधिकारी था. धर्म में इनकी काफी रुचि थी. लेकिन बाद में भाई ने ही इनका सिर कलम करवा दिया था. इस मुगल की पढ़ाई-लिखाई में दिलचस्पी भी थी. इन्होंने 25 साल की उम्र में अपनी पहली किताब लिखी थी.

Mughal Facts: इस मुगल ने पंडितों के साथ किया उपनिषद का अनुवाद, गद्दी के चक्कर में हुआ सिर कलम

Mughal Emperor: मुगल इतिहास (Mughal History) ऐसी कई बातों से भरा पड़ा है जो काफी दिलचस्प हैं. मुगलों (Mughals) में एक ऐसा शख्स भी हुआ है जिसने बनारस के पंडितों के साथ मिलकर उपनिषद (Upnishad) का फारसी में अनुवाद किया था. सूफी (Sufi) परंपरा से उनका नाता था, लेकिन बाद में राजगद्दी के चक्कर में उनकी हत्या कर दी गई थी. उनका सिर कलम करने का आदेश किसी और ने नहीं, बल्कि उनके भाई ने ही दिया था. गद्दी के लालच में उनको बेरहमी से मार दिया गया था. इस मुगल से जुड़ी एक और खास बात ये है कि इसने 25 साल की उम्र में ही अपनी पहली किताब लिख दी थी. सूफी परंपराओं से ये मुगल खासा प्रभावित था. पढ़ने-लिखने में इसकी काफी रुचि थी.


लाइव टीवी

Trending news