Corona Vaccine मिलने के बाद यदि किसी को होता है साइड इफेक्‍ट तो क्‍या होगा?
Advertisement
trendingNow1807486

Corona Vaccine मिलने के बाद यदि किसी को होता है साइड इफेक्‍ट तो क्‍या होगा?

भारत में कोरोना वायरस वैक्सीन (Coronavirus vaccine) को लेकर उम्मीद बढ़ गई है. अब तीन स्वदेशी वैक्सीन ट्रायल के दौर में है. इसी हफ्ते ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने Gennova Vaccine को क्लीनिकल ट्रायल की मंजूरी दी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली: महामारी के प्रकोप के बीच दुनियाभर को कोरोना वायरस वैक्सीन (Coronavirus vaccine) का इंतजार है. इस बीच भारत में कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद और बढ़ गई है. इसी हफ्ते ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने एक और वैक्सीन Gennova को भारत में क्लीनिकल ट्रायल की मंजूरी दी है. मौजूदा दौर में 6 वैक्सीन ट्रायल के दूसरे और तीसरे चरण में हैं, इन्हीं में से तीन को EUA यानी इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी का इंतजार है.

  1. तीन वैक्सीन इस्तेमाल की मंजूरी के इंतजार में 

    एक और वैक्सीन को मिली ट्रायल की मंजूरी

    कहां करेंगे साइड इफेक्ट्स को रिपोर्ट, तय हुआ 

तीन स्वदेशी वैक्सीन
इस हफ्ते जिस Gennova Vaccine के क्लीनिकल ट्रायल की मंजूरी दी गई है वो MRNA तकनीक आधारित वैक्सीन होगी. इसे नॉर्मल टेंपरेचर पर रखा जा सकता है. DCGI की मंजूरी के बाद Gennova वैक्सीन ट्रायल शुरु कर सकती है. इससे पहले ही भारत बायोटेक (Bharat Biotech) और सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute) की वैक्सीन भी इस्तेमाल के इंतजार में हैं. कुल मिलाकर अब तीन स्वदेशी वैक्सीन होंगी. हालांकि, ड्रग कंट्रोलर के पास जिन तीन वैक्सीन की मजूरी की रिक्वेस्ट पहुंची हुई हैं, उन पर अभी तक फैसला नहीं लिया गया है. तीनों कंपनियों से डाटा मांगा गया है. 

साइड इफेक्ट मॉनिटरिंग सिस्टम 
स्वास्थ्य, नीति आयोग के सदस्य डॉ वी के पॉल का कहना है कि अगर वैक्सीन का साइड इफेक्ट होता है तो उसे कैसे और कहां रिपोर्ट किया जाए ये भी तय कर लिया गया है. वैक्सीन कंपनी भी नई दवा या इंजेक्शन को मॉनिटर करती रहती है. कोरोना वैक्सीन (Coronavirus vaccine) के मामले में भी ऐसा ही होगा. इसके अलावा साइड इफेक्ट बताने के लिए ब्लॉक स्तर पर एडवर्स इफेक्ट मानिटरिंग सिस्टम बनाया जाएगा.

टीकाकरण के लिए बड़े स्तर पर तैयारी 
कोरोना वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) टीकाकरण के लिए भारत सरकार ने बड़े स्तर पर तैयारी कर ली है. 23 मंत्रालय और विभाग मिलकर वैक्सीन लगवाने का काम पूरा करेंगे. टीकाकरण के दौरान 29000 कोल्ड चेन पॉइंट होंगे. 45,000 आइस लाइंड रेफ्रिजरेटर होंगे. इसके अलावा 300 सोलर रेफ्रिजरेटर होंगे. 

यह भी पढ़ें: UV- Led बल्ब से होगा Coronavirus का खात्मा! लेकिन रखनी होगी ये सावधानी

दिल्ली की तरीफ
वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में राज्यों द्वारा उठाए गए कदमों की भी समीक्षा की. इसमें दिल्ली का काम संतुष्टिजनक पाया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिल्ली सरकार की कोरोना महामारी पर लगाम लगाने के किए गए प्रयासों की तारीफ की है लेकिन उत्तराखंड और नागालैंड के हालात पर चिंता जताई है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news