वर्ष 2001 में हमारे लोकतंत्र पर एक बड़ा आतंकवादी हमला हुआ था जिसे कभी नहीं भूलना चाहिए.
Trending Photos
नई दिल्ली: वर्ष 2001 में हमारे लोकतंत्र पर एक बड़ा आतंकवादी हमला हुआ था जिसे कभी नहीं भूलना चाहिए. आज से 18 वर्ष पहले देश की सबसे सुरक्षित समझी जाने वाली इमारत, संसद भवन पर एक बड़ा आतंकवादी हमला हुआ था. 13 दिसंबर, 2001 को भारतीय संसद पर 5 आतंकवादियों ने हमला कर दिया था.
इस हमले के वक़्त संसद में देश के तत्कालीन गृहमंत्री लालकृष्ण आडवाणी समेत 100 से ज्यादा सांसद और मंत्री मौजूद थे. जब ये हमला हुआ, तब Zee News की तरफ से सुधीर चौधरी कैमरे के साथ संसद भवन में मौजूद थे. उनसे कुछ ही मीटर की दूरी पर आतंकवादियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच गोलियां चल रही थीं...उन्होंने रिपोर्टिंग के वक्त हमले को नाकाम करने की कोशिश में शहीद होते जवानों को भी देखा था.
देखें...संसद हमले का DNA टेस्ट
इस हमले में शामिल पांचों आतंकवादियों को मार दिया गया था...हालांकि इस दौरान दिल्ली पुलिस के 5 जवान, संसद के 2 सुरक्षाकर्मी, CRPF की एक महिला कॉन्स्टेबल और एक माली भी इस हमले में शहीद हो गए थे.
इस हमले की गंभीरता का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं, कि ये आतंकवादी संसद के अंदर ही सांसदों को बंधक बनाने के लिए आए थे. लेकिन 9 लोगों की शहादत ने आतंकियों के प्लान को नाकाम कर दिया था.