एम्‍स मारपीट केस: AAP विधायक सोमनाथ भारती गए जेल, 2 साल कैद की सजा बरकरार
Advertisement
trendingNow1871629

एम्‍स मारपीट केस: AAP विधायक सोमनाथ भारती गए जेल, 2 साल कैद की सजा बरकरार

2016 Aiims Staff Attack Case: अदालत ने फैसले में भारती की उस दलील को खारिज कर दिया कि उन्हें फर्जी तरीके से फंसाया गया है. कोर्ट ने कहा कि सुनवाई के दौरान मिले दस्तावेज और सबूतों से ये साफ है कि भारती ने जेसीबी से एम्स की दीवार तोड़ी थी.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: राजधानी के एम्स (AIIMS) अस्पताल में तोड़फोड़ और मारपीट के मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती (Somnath Bharti) को बड़ा झटका लगा है. राउज एवेन्यू सेशन कोर्ट ने एम्स (AIIMS) के सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ मारपीट के मामले में भारती को जो दो साल कैद की सजा सुनाई गई थी उस आदेश को कोर्ट ने बरकरार रखा है. अदालत ने सोमनाथ भारती की अपील को खारिज कर दिया. वहीं आदेश पारित होते ही फौरन उन्हें न्यायिक हिरासत में लिया गया.

  1. जेल गए 'आप' विधायक सोमनाथ भारती
  2. 2016 के एम्स मारपीट केस में मिली सजा
  3. 2 साल कैद का फैसला कोर्ट से बरकरार

नहीं काम आई दलील

अदालत ने फैसले में भारती की उस दलील को खारिज कर दिया कि उन्हें इस केस में फर्जी तरीके से फंसाया गया है. कोर्ट ने कहा कि सुनवाई के दौरान मिले दस्तावेज और सबूतों से ये साफ है कि भारती ने जेसीबी से एम्स की दीवार तोड़ी थी जबकि उसे बनाने के लिए बाकायदा एमसीडी (MCD) से मंजूरी ली गई थी. कोर्ट ने इस दौरान वो तर्क भी खारिज किया जिसमें कहा गया था कि भारती  पर 300 लोगों की भीड़ बुला कर तोड़फोड़ और हंगामे का आरोप लगा था लेकिन सिर्फ 5 लोगों को ही आरोपी बनाया गया.

ये भी पढ़ें- दिल्‍ली में 'स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस' को मंजूरी, बनेंगे ऐसे 100 स्‍कूल

इन धाराओं में दोषी पाए गए आरोपी

कोर्ट ने इस मामले के दूसरे आरोपियों जगत सैनी, दिलीप झा , संदीप सोनू और राकेश पांडेय को बरी करने का आदेश दिया. कोर्ट ने सोमनाथ भारती को भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 353, 147 और 149 के अलावा प्रिवेंशन ऑफ डैमेज टू पब्लिक प्रोपर्टी एक्ट की धारा 3 के तहत दोषी पाया था.

क्या था मामला?

भारती पर आरोप था कि उन्होंने अपने करीब 300 समर्थकों के साथ मिलकर AIIMS की दीवार गिराई थी. उसके बाद ये सभी लोग अवैध तरीके से वहां दाखिल हुए थे. मामला साल 2016 का है जब 9 सितंबर को एम्स के मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने हौजखास थाने में भारती के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. 

ये भी पढ़ें- Weather Update Today: गर्मी से मिल सकती है राहत, आंधी के साथ मूसलाधार बारिश की संभावना

LIVE TV
 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news