दिल्ली एयरपोर्ट कस्टम्स ने जब्‍त किए लाखों रुपये कीमत के सोने के बिस्कुट, 7 गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1729843

दिल्ली एयरपोर्ट कस्टम्स ने जब्‍त किए लाखों रुपये कीमत के सोने के बिस्कुट, 7 गिरफ्तार

दिल्ली हवाई अड्डे के कस्‍टम अधिकारियों ने सोने के 9 बिस्कुट जब्‍त किए हैं. इनकी कीमत 45 लाख रुपये है.

बरामद किए गए सोने के बिस्कुट

नई दिल्ली: दिल्ली हवाई अड्डे के कस्‍टम अधिकारियों ने सोने के 9 बिस्कुट जब्‍त किए हैं. इनकी कीमत 45 लाख रुपये है. ये बिस्कुट तस्‍करी करने के आरोप में 7 यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है. 

  1. दिल्‍ली एयरपोर्ट पर पकड़े गए सोने के तस्‍कर 
  2. 7 यात्री कर रहे थे गोल्‍ड स्‍मगलिंग 
  3. कस्‍टम्‍स ने सोने के 9 बिस्कुट बरामद किए 
  4.  

ये भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी की लाइफ में पत्नी साक्षी से ज्यादा अहम हैं ये दो चीजें

दिल्ली एयरपोर्ट कस्टम्स (Delhi Airport Customs) के अनुसार, सोने का कुल का वजन लगभग 948 ग्राम था, जिनमें से 8 बिस्कुट्स (gold biscuits) का वजन 116 ग्राम था, जबकि एक का वजन 20 ग्राम का था.

इन यात्रियों ने तस्‍करी के मकसद से रियाद (Riyadh,Saudi Arabia) से यहां की यात्रा की थी. उन्‍होंने G8-6242 और G8-6279 फ्लाइट्स से यात्रा की थी.

सोने के बिस्कुट जब्त कर लिए गए हैं और आगे की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें: पूर्व क्रिकेटर और मंत्री चेतन चौहान का निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित

दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट में इजाफा
जानकारी के मुताबिक दिल्ली में कोरोना से ठीक होने वालों की दर अब 90.15 प्रतिशत हो गई है.  दावा है कि जितने भी लोग दिल्ली में कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. उनमें से 90 प्रतिशत से ज्यादा ठीक होते जा रहे हैं. वहीं दिल्ली में कोरोना संक्रमण  की दर 6.08 प्रतिशत हो गई है. दिल्ली में कोरोना कोरोना संक्रमित होने वाले मरीजों में इस वक्त केवल 7.09 प्रतिशत ही सक्रिय मरीज हैं. दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की दर 2.75 प्रतिशत चल रही है. 

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news