Bihar IAS Officer: जिस लड़की को IAS ने सैनिटरी नैपकिन मांगने के लिए डांटा था, उसे इस कंपनी ने दिया बड़ा इनाम
Advertisement
trendingNow11375820

Bihar IAS Officer: जिस लड़की को IAS ने सैनिटरी नैपकिन मांगने के लिए डांटा था, उसे इस कंपनी ने दिया बड़ा इनाम

Bihar News: बिहार में फ्री सैनिटरी पैड देने के सवाल पर IAS अधिकारी के आपत्तिजनक बयान के बाद अब एक कंपनी ने उस छात्रा को एक साल तक फ्री सैनिटरी पैड देने का ऐलान किया है. साथ ही उसकी पढ़ाई लिखाई का खर्च उठाने की भी घोषणा की है.

Bihar IAS Officer: जिस लड़की को IAS ने सैनिटरी नैपकिन मांगने के लिए डांटा था, उसे इस कंपनी ने दिया बड़ा इनाम

Free Sanitary Pads: बिहार के पटना में एक छात्रा द्वारा फ्री सैनिटरी पैड देने के सवाल पर एक आईएएस अधिकारी द्वारा अपमानित किए जाने के बाद, दिल्ली की एक फर्म ने उसे एक साल के लिए मुफ्त सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराने का फैसला किया है. इसके साथ ही ग्रेजुएशन तक उसकी ऐजुकेशन का खर्च उठाने की घोषणा की है. दिल्ली स्थित सैनिटरी पैड बनाने वाली कंपनी पैन हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने ये फैसला किया है.

एक साल तक फ्री सैनिटरी पैड देगी कंपनी

कंपनी के सीईओ चिराग पान ने कहा, पीरियड एक वर्जित विषय माना गया है. इसे बदलना होगा. हमें आगे आने के लिए कई और लड़कियों की जरूरत है. हम पीरियड ब्लीडिंग के बारे में खुलकर चर्चा की मांग करते हैं. हम विश्वास के साथ सार्वजनिक मंच पर इस विषय पर बोलने के लिए रिया के साहस को सलाम करते हैं. उन्होंने कहा, हम एक साल तक छात्रा को सैनिटरी पैड मुफ्त में देंगे. यही नहीं उसकी पढ़ाई का खर्चा भी वहन करेंगे. 

छात्रा ने कही ये बात

20 साल छात्रा रिया कुमारी ने कहा, 'मेरा सवाल गलत नहीं था. मैं सैनिटरी नैपकिन की लागत पर सवाल उठा सकती हूं. कई गरीब लड़कियां हैं जो इसे नहीं खरीद सकती हैं. ऐसा लगता है कि मैडम (आईएएस हरजोत कौर बम्हरा) ने इसे दूसरे तरीके से लिया. हो सकता है कि वह हमें आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश कर रही हो, ताकि हम सरकार पर निर्भर न रहे.'

तेजस्वी यादव ने 'कन्या उत्थान' कार्यक्रम का किया जिक्र

इस बीच, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, बिहार सरकार 'कन्या उत्थान' कार्यक्रम के तहत हर लड़की को 300 रुपये प्रदान कर रही है. बहादुर लड़की ने 20 से 30 रुपये के हिसाब से सैनिटरी पैड की मांग की, जबकि सरकार 25 रुपये प्रति माह प्रदान कर रही है. हो सकता है कि लड़की और अधिकारी को इसकी जानकारी न हो.

IAS अधिकारी से किया था सवाल

दरअसल, बुधवार को 'सशक्त बेटी समृद्ध बिहार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में छात्रा ने महिला विकास निगम की महाप्रबंधक हरजोत कौर बम्हरा से सवाल पूछा कि जब सरकार छात्रों को स्कूल ड्रेस, छात्रवृत्ति, साइकिल और कई अन्य सुविधाएं प्रदान कर रही है, तो क्या वह छात्राओं को 20 से 30 रुपये में सैनिटरी पैड नहीं दे सकती. यह सवाल सुनकर अन्य छात्र-छात्राओं ने तालियां बजाई. लेकिन आईएएस अधिकारी ने सवाल पर निशाना साधा और कहा कि लोग सवाल पर ताली बजा रहे हैं, लेकिन ये कभी न खत्म होने वाली मांगें हैं.

IAS ने दिया आपत्तिजनक जवाब

उन्होंने कहा, 'आज सरकार आपको 20 और 30 रुपये का सैनिटरी पैड भी दे सकती हैं, कल को जींस-पैंट भी दे सकती हैं, परसों को सुंदर जूते और अंत में परिवार नियोजन की बात आएगी तो निरोध भी मुफ्त में ही देना पड़ेगा, है ना, सब कुछ मुफ्त में लेने की आदत क्यों है' उस पर, छात्रा ने कहा कि सरकार उनके पास वोट मांगने आती है. बम्हरा ने गुस्से में जवाब दिया कि यह मूर्खता है. आप वोट मत करो और पाकिस्तान जाओ. आप सरकार को पैसा और सुविधाएं लेने के लिए वोट दे रहे हैं. घटना के बाद, बम्हरा को भारी आलोचना का सामना करना पड़ा और आखिर में उन्होंने लड़की से माफी मांगी.

(इनपुट- आईएएनएस)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news