दिल्ली के बुजुर्गों को Free में रामलला के दर्शन कराएंगे केजरीवाल, रजिस्ट्रेशन शुरू
Advertisement
trendingNow11033996

दिल्ली के बुजुर्गों को Free में रामलला के दर्शन कराएंगे केजरीवाल, रजिस्ट्रेशन शुरू

Mukhyamantri Teerth Yatra Yojana: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना में अयोध्या को भी जोड़ दिया है. अयोध्या के लिए पहली ट्रेन 3 दिसबंर को रवाना होगी. इसके लिए दिल्ली सरकार के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किए जा सकते हैं.

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना में अयोध्या को भी शामिल कर दिया है. केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली के अपने सभी बुजुर्गों को अब अयोध्या में श्री रामलला के दर्शनों के लिए भेज रहे हैं.  अयोध्या के लिए हमारी पहली ट्रेन 3 दिसबंर को रवाना हो रही है.

  1. मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना में जोड़ा गया अयोध्या
  2. सीएम केजरीवाल ने किया ऐलान
  3. 3 दिसबंर को रवाना होगी पहला ट्रेन

दिल्ली सरकार के पोर्टल पर कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन 

हाल ही में सीएम केजरीवाल अयोध्या गए थे. इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना में अयोध्या को भी जोड़ दिया है. अब दिल्ली के सीनियर सिटीजन राम लला के दर्शन करने जा पाएंगे. उन्होंने कहा कि जो भी इस तीर्थयात्रा पर जाना चाहते हैं, वो दिल्ली सरकार के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: वायु प्रदूषण पर SC सख्त, CJI ने पूछा- पॉल्यूशन तो तेज हवा से कम हुआ, आपने क्या किया?

अयोध्या के साथ गोवा को भी किया शामिल

केजरीवाल ले कहा कि दिल्ली के ईसाई धर्म को मानने वाले लोगों के लिए भी सरकार ने मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना में गोवा के वेलंकन्नी चर्च को शामिल किया है. बता दें, अब तक इस तीर्थयात्रा योजना के तहत 10 शहरों की यात्रा कराई जाती थी. लेकिन अब सीएम केजरीवाल ने इसमें अयोध्या और गोवा को शामिल कर दिया है. अभी तक 36000 से ज्यादा लोग इस योजना के तहत तीर्थ यात्रा का लाभ उठा चुके हैं.

ये भी पढ़ें: अगर आपके पास है भारत का ड्राइविंग लाइसेंस, तो इन 15 देशों में चला सकते हैं गाड़ी

जरूरत पड़ने पर बढ़ाई जाएंगी ट्रेनें

उन्होंने कहा कि इस तीर्थ यात्रा में एक वृद्ध व्यक्ति के साथ एक यंग व्यक्ति भी जा सकता है. तीर्थयात्रा योजना में 12 जगहों में कोई एक जगहों को चुन सकते हैं. इसके लिए ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन कराएं. सरकार सभी को अयोध्या के दर्शन कराकर लाएंगे. अगर रजिस्ट्रेशन ज्यादा हो जाता है तो दूसरी ट्रेन लेकर जाएंगें. जरूरत पड़ने पर ट्रेनों को बढ़ाया जाएगा.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news