क्या दिल्ली में फिर से लगेगा लॉकडाउन? सीएम केजरीवाल ने किया ये बड़ा ऐलान
Advertisement
trendingNow11066297

क्या दिल्ली में फिर से लगेगा लॉकडाउन? सीएम केजरीवाल ने किया ये बड़ा ऐलान

Arvind Kejriwal On Lockdown In Delhi: सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दूसरी लहर की तुलना में इस बार कम मौतें हो रही हैं. कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है.

सीएम अरविंद केजरीवाल | फोटो साभार- एएनआई.

नई दिल्ली: देश की राजधानी में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बीच आज (रविवार को) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अभी लॉकडाउन लगाने का कोई इरादा नहीं है लेकिन सभी लोग मास्क लगाकर रखें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

  1. कोरोना से सावधान रहने की है जरूरत- सीएम केजरीवाल
  2. मास्क जरूर लगाए रखें- सीएम केजरीवाल
  3. लॉकडाउन से लोगों के रोजगार पर पड़ता है असर- सीएम केजरीवाल

कोरोना के बढ़ते मामलों से हूं चिंतित- सीएम केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप सबकी दुआओं से मैं ठीक हो गया हूं. मैं 7-8 दिन होम आइसोलेशन में रहा. मुझे दो दिन तक बुखार था. अब मैं आपकी सेवा में फिर से हाजिर हो गया हूं. दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर चिंतित हूं. होम आइसोलेशन में भी इस मुद्दे पर सारे अधिकारियों के संपर्क में था.

ये भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन की 11 डोज लेने वाले बुजुर्ग को पड़ गए लेने के देने, अब आ गई ये मुसीबत

लॉकडाउन नहीं लगाना चाहते- सीएम केजरीवाल

लॉकडाउन लगाने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन लगाने का कोई प्लान नहीं है. हम लॉकडाउन लगाना नहीं चाहते हैं. सबकी रोजी-रोटी चलती रहनी चाहिए. लेकिन आप सभी से अपील है कि मास्क जरूर लगाएं.

इस बार कोरोना से कम हो रही हैं मौतें- सीएम केजरीवाल

उन्होंने आगे कहा कि कल (शनिवार को) दिल्ली में कोरोना वायरस के 20 हजार मामले सामने आए थे. वहीं पिछली लहर में जब 7 म‌ई को इतने केस आए थे तो 341 मौतें हुई थीं लेकिन कल सिर्फ 7 मौतें हुईं. मौत का आंकड़ा पहले से काफी कम है. हालांकि हम मानते हैं कि एक भी मौत नहीं होनी चाहिए.

कोरोना से घबराना नहीं है- सीएम केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहले इतने मामले होने पर लगभग 20 हजार लोग अस्पताल में भर्ती हो गए थे, कल केवल डेढ़ हजार बेड भरे थे. ये उतना खतरनाक नहीं है. आप लोगों को घबराना नहीं है, सावधान रहें.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी की जान से खिलवाड़ लेकिन जुर्माना सिर्फ 200 रुपये? जानिए पूरा मामला

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप लोग मास्क पहने रहें. अस्पताल जाने की कम जरूरत पड़ेगी. जरूरत ना होने पर घर से बाहर ना निकलें. हम लॉकडाउन नहीं लगाना चाहते हैं. इससे लोगों के रोजगार पर फर्क पड़ता है. कल (सोमवार को) LG साहब के साथ DDMA की बैठक है. हमें केंद्र सरकार से भी पूरा सहयोग मिल रहा है. हम लोगों ने पहले भी कोरोना को हराया है और इस बार भी हराएंगे. जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है वो भी लगवा लें.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news