Delhi: CM केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना, 15 साल से MCD में BJP, कूड़े के 3 पहाड़ दिए
Advertisement
trendingNow11412613

Delhi: CM केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना, 15 साल से MCD में BJP, कूड़े के 3 पहाड़ दिए

MCD:  दिल्ली बीजेपी कार्यकर्ता और आप कार्यकर्ता गुरुवार को गाजीपुर में आमने-सामने आ गए और एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की. बीजेपी कार्यकर्ता दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे, इसके तुरंत बाद आप कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए.

Delhi: CM केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना, 15 साल से MCD में BJP, कूड़े के 3 पहाड़ दिए

AAP vs BJP: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में एमसीडी चुनाव कूड़े के मुद्दे पर होगा. उन्होंने आरोप लगाया ही कि बीजेपी एमसीडी में 15 साल से सत्ता में है लेकिन उसने दिल्ली के लिए एक काम नहीं किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी ने दिल्ली दिल्ली को तीन कूड़े के पहाड़ दिए और अब वे लोग दिल्ली में ऐसे 16 और कूड़े के पहाड़ बनाना चाहते हैं. 

सीएम केजरीवाल ने कहा, मैं बीजेपी के नेताओं को चुनौती देता हूं कि वह यह बता दें कि 15 साल में एमसीडी ने क्या काम किया. उन्होंने कहा कि पिछले 15 साल में बीजेपी ने 2 लाख रुपये खर्च किए. लेकिन कोई काम नहीं किया, वे सारे पैसे कहां गए. 

'केंद्र ने नहीं दिया एमसीडी को एक भी पैसा'
मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने पिछले 15 साल एक भी पैसा दिल्ली नगर निगम को नहीं दिया. देशभर में नगर निगमों को केंद्र सरकार पैसा देती है लेकिन दिल्ली नगर निगम को उन्होंने एक भी पैसा नहीं दिया. 

इससे पहले दिल्ली बीजेपी कार्यकर्ता और आप कार्यकर्ता गुरुवार को गाजीपुर में आमने-सामने आ गए और एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की. बीजेपी कार्यकर्ता दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे, इसके तुरंत बाद आप कार्यकर्ता भी वहां पहुंचे और उनके खिलाफ नारेबाजी की.

(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news