Congress ने की दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग, कहा- Corona से निपटने में विफल रही केजरीवाल सरकार
Advertisement
trendingNow1891846

Congress ने की दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग, कहा- Corona से निपटने में विफल रही केजरीवाल सरकार

दिल्ली कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की अगुवाई वाली सरकार पर कोविड-19 महामारी से निपटने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय राजधानी में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है.

अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus in Delhi) का संकट गहराता जा रहा है और इस बीच कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की अगुवाई वाली सरकार पर कोविड-19 महामारी से निपटने में विफल रहने का आरोप लगाया है.

कांग्रेस ने दिल्ली सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

दिल्ली कांग्रेस (Delhi Congress) के अध्यक्ष अनिल कुमार ने राष्ट्रपति को लिखे पत्र में आरोप लगाया कि कोविड-19 (Covid-19) संकट के बीच पिछले कुछ दिनों से अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर और अन्य सुविधाओं के अभाव में लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया गया है.

ये भी पढ़ें- रजिस्ट्रेशन तो हो गया लेकिन नहीं मिली वैक्सीनेशन की तारीख? जानें आपको कब लगेगा टीका

कांग्रेस ने की राष्ट्रपति शासन की मांग

अनिल कुमार ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य आपदा के इस दौर में राज्य सरकार का कामकाज और प्रबंधन गैर जिम्मेदाराना है, इसलिए दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए. कांग्रेस की ओर से लगाए गए आरोपों पर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं​ आई है.

लाइव टीवी

दिल्ली में संक्रमण की दर 31.76 फीसदी

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और रविवार को पिछले 24 घंटे में 25986 नए मामले सामने आए, जबकि इस दौरान 368 लोगों की मौत हो गई. दिल्ली में कोविड-19 का संक्रमण दर 31.76 प्रतिशत पहुंच गया है, जबकि कुल एक्टिव केस 99 हजार 752 हो गए हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news