दिल्ली में 7 महीने बाद कोरोना के 2700 से ज्यादा मामले, पॉजिटिविटी रेट ने बढ़ाई चिंता
Advertisement
trendingNow11060765

दिल्ली में 7 महीने बाद कोरोना के 2700 से ज्यादा मामले, पॉजिटिविटी रेट ने बढ़ाई चिंता

Delhi Corona Updates: राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Coronavirus) के बढ़ रहे मामले अब लोगों को डराने लगे हैं. शहर में पिछले 24 घण्टे में 2716 नए मामले सामने आए हैं.

फाइल फोटो

Delhi Corona Updates: राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Coronavirus) के बढ़ रहे मामले अब लोगों को डराने लगे हैं. शहर में पिछले 24 घण्टे में 2716 नए मामले सामने आए हैं. करीब 7 महीने में कोरोना (Delhi Corona Updates) के मामलों की यह सबसे बड़ी संख्या है. 

  1. दिल्ली में 3.64 फीसदी कोरोना संक्रमण दर
  2. पिछले 24 घंटे में 765 मरीज हुए डिस्चार्ज
  3. सक्रिय मामलों की संख्या 6 हजार के पार हुई

दिल्ली में 3.64 फीसदी कोरोना संक्रमण दर

बता दें कि 21 मई को कोरोना (Coronavirus) के 3009 मामले सामने आए थे. उसके बाद पहली बार कोरोना के इतने ज्यादा मामले सामने आए हैं. दिल्ली में पिछले 7 महीने में यह सबसे बड़ी संक्रमण दर है. शहर में इस वक्त 3.64 फीसदी कोरोना संक्रमण दर चल रही है. वहीं कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 6 हजार के पार हो गई है. दिल्ली में इस वक्त कोरोना के 6360 सक्रिय मामले हैं. 

पिछले 24 घंटे में 765 मरीज हुए डिस्चार्ज

दिल्ली (Delhi) स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना (Coronavirus) से 1 मरीज की मौत हो गई. वहीं 765 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए. शहर में पिछले 24 घंटे में 74,622 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है. दिल्ली में इस वक्त कंटेंनमेंट जोन की संख्या 1243 है है. जबकि शहर में कोरोना मृत्यु दर 1.73 फीसदी पर पहुंच गई है. 

ये भी पढ़ें- दिल्ली में लागू कोरोना पाबंदियों में मिलेगी ढील? स्वास्थ्य मंत्री ने कही ये बड़ी बात

बताते चलें कि कोरोना के मामलों की बढ़ती संख्या देखकर सरकार ने कई नई पाबंदियां लगा दी हैं. बसों में कुल सिटिंग क्षमता के केवल 50 प्रतिशत के साथ सफर करने की इजाजत दी गई है. वहीं मेट्रो में प्रति ट्रेन केवल 200 लोगों को सवार होने की अनुमति दी जा रही है. इसके साथ ही मास्क न पहनने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की जा रही है. सरकार ने लोगों से अपील कि है कि वे बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते रहें.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news