Delhi Corona Update: ऑक्सीजन प्लांट के बाहर अब भीड़ नहीं, संक्रमण दर में भी गिरावट
Advertisement
trendingNow1897614

Delhi Corona Update: ऑक्सीजन प्लांट के बाहर अब भीड़ नहीं, संक्रमण दर में भी गिरावट

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं लेकिन राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में (Delhi Corona Latest Update) लगातार 5 वें दिन भी गिरावट दर्ज हुई है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं लेकिन राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में (Delhi Corona Latest Update) लगातार 5 वें दिन भी गिरावट दर्ज हुई है. दिल्ली में संक्रमण दर लगातार कम हो ही रही है वहीं राहत की एक बात ये भी है कि अब आक्सीजन प्लांट्स (Oxygen Plants) के बाहर लोगों की भीड़ भी उतनी नहीं दिख रही है जितनी पहले दिखा करती थी. 

  1. दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर कम हुई 
  2. लगातार 5 वें दिन कम हुए नए कोरोना केस
  3. ऑक्सीजन प्लांट के बाहर भी कम हुई भीड़

'नए केस घटे, डेथ टोल नहीं'

सांसों के लिए संघर्ष कर रही दिल्ली को आक्सीजन पंहुचाने की कवायद जारी है. इस बीच बीते 24 घंटों में दिल्ली में 17,364 नए मामले दर्ज किए गए हैं. ये लगातार 5 वां दिन था जब दिल्ली में नए मामलों में गिरावट देखने को मिली. इसी दौरान 20,160 लोग ठीक भी हुए हैं. दिल्ली में बीते 22 दिन बाद 18 हजार से कम मामले सामने आए हैं. हालांकि मौतों का आंकड़ा अभी तक कम नहीं हुआ है. 

ऑक्सीजन प्लांट्स के बाहर कम हुई भीड़

दिल्ली में बीते 24 घंटे में 332 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया है. ऐसे में अब कम होते मामलों के साथ आक्सीजन प्लांट के बाहर रोजाना दिखने वाली भीड़ भी खत्म सी हो गई है. ज़ी न्यूज़ की टीम जब दिल्ली के नारायणा स्थित आक्सीजन प्लांट पहुंची वहां पर हालात एकदम सामान्य नजर आए.

ये भी पढे़ं- Corona: Delhi में एक हफ्ते के लिए और बढ़ा Lockdown, मेट्रो सेवा भी सस्पेंड

25 अप्रैल से लेकर 8 मई तक के आंकड़े 

8 मई - 17,364

7 मई - 19,832,

6 मई - 19,133

5 मई - 20,960

4 मई - 19,953 

3 मई - 18,043

2 मई - 20,394

1 मई - 25,219

30 अप्रैल - 27,047

29 अप्रैल - 24,235 

28 अप्रैल - 25,986

ये भी पढे़ं- यूपी में Lockdown बढ़ाने का ऐलान, अब 17 मई तक जारी रहेंगी पाबंदियां

दिल्ली का कोरोना बुलेटिन

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अब कुल संक्रमितों की संख्या 13,10,231 हो चुकी है. इनमें से 12,03,253 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं दिल्ली में अब तक कुल 19,071 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना से मृत्यु दर यानी डेथ टोल बढ़कर 1.46% हो गई है. होम आइसोलेशन में भर्ती रोगियों की संख्या 49,865 हो गई है. बढ़ते मामलों के साथ रेड जोन की संख्या बढ़कर 51,338 हो गई है.

LIVE TV
 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news