देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं लेकिन राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में (Delhi Corona Latest Update) लगातार 5 वें दिन भी गिरावट दर्ज हुई है.
Trending Photos
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं लेकिन राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में (Delhi Corona Latest Update) लगातार 5 वें दिन भी गिरावट दर्ज हुई है. दिल्ली में संक्रमण दर लगातार कम हो ही रही है वहीं राहत की एक बात ये भी है कि अब आक्सीजन प्लांट्स (Oxygen Plants) के बाहर लोगों की भीड़ भी उतनी नहीं दिख रही है जितनी पहले दिखा करती थी.
सांसों के लिए संघर्ष कर रही दिल्ली को आक्सीजन पंहुचाने की कवायद जारी है. इस बीच बीते 24 घंटों में दिल्ली में 17,364 नए मामले दर्ज किए गए हैं. ये लगातार 5 वां दिन था जब दिल्ली में नए मामलों में गिरावट देखने को मिली. इसी दौरान 20,160 लोग ठीक भी हुए हैं. दिल्ली में बीते 22 दिन बाद 18 हजार से कम मामले सामने आए हैं. हालांकि मौतों का आंकड़ा अभी तक कम नहीं हुआ है.
दिल्ली में बीते 24 घंटे में 332 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया है. ऐसे में अब कम होते मामलों के साथ आक्सीजन प्लांट के बाहर रोजाना दिखने वाली भीड़ भी खत्म सी हो गई है. ज़ी न्यूज़ की टीम जब दिल्ली के नारायणा स्थित आक्सीजन प्लांट पहुंची वहां पर हालात एकदम सामान्य नजर आए.
ये भी पढे़ं- Corona: Delhi में एक हफ्ते के लिए और बढ़ा Lockdown, मेट्रो सेवा भी सस्पेंड
8 मई - 17,364
7 मई - 19,832,
6 मई - 19,133
5 मई - 20,960
4 मई - 19,953
3 मई - 18,043
2 मई - 20,394
1 मई - 25,219
30 अप्रैल - 27,047
29 अप्रैल - 24,235
28 अप्रैल - 25,986
ये भी पढे़ं- यूपी में Lockdown बढ़ाने का ऐलान, अब 17 मई तक जारी रहेंगी पाबंदियां
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अब कुल संक्रमितों की संख्या 13,10,231 हो चुकी है. इनमें से 12,03,253 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं दिल्ली में अब तक कुल 19,071 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना से मृत्यु दर यानी डेथ टोल बढ़कर 1.46% हो गई है. होम आइसोलेशन में भर्ती रोगियों की संख्या 49,865 हो गई है. बढ़ते मामलों के साथ रेड जोन की संख्या बढ़कर 51,338 हो गई है.
LIVE TV