Delhi Covid case: दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 10 फीसदी के पार, बीते 24 घंटे में 6 मरीजों ने तोड़ा दम
Advertisement
trendingNow11226988

Delhi Covid case: दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 10 फीसदी के पार, बीते 24 घंटे में 6 मरीजों ने तोड़ा दम

Delhi new covid case: दिल्ली में इससे पहले 26 जनवरी को 10.59 फीसदी थी संक्रमण दर थी लेकिन आज फिर से राजधानी में पॉजिटिविटी रेट 10.09 प्रतिशत पहुंच गई है. बीते 24 घंटे के दौरान हुए राजधानी में 10,506 टेस्ट किए गए थे.इस दौरान 6 मरीजों की कोरोना से मौत भी हुई है.

Delhi Covid case: दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 10 फीसदी के पार, बीते 24 घंटे में 6 मरीजों ने तोड़ा दम

Delhi Covid case: देशभर में कोरोना फिर से पैर पसारता दिख रहा है. राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर में बड़ी उछाल देखने को मिली है और सोमवार को यह 10 फीसदी के पार पहुंच चुकी है. दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 1060 नए मामले सामने आए और कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 5375 पहुंच गई है. इसी तरह मुंबई में कोरोना के 1310 नए मामले आए हैं.

दिल्ली में 6 मरीजों की मौत

दिल्ली में इससे पहले 26 जनवरी को 10.59 फीसदी थी संक्रमण दर थी लेकिन आज फिर से राजधानी में पॉजिटिविटी रेट 10.09 प्रतिशत पहुंच गई है. बीते 24 घंटे के दौरान हुए राजधानी में 10,506 टेस्ट किए गए थे.इस दौरान 6 मरीजों की कोरोना से मौत भी हुई है.

मुंबई में बढ़ी कोरोना की रफ्तार

महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना के 2,345 नए केस सामने आए हैं और दो संक्रमितों की मौत हुई है. इनमें से 1310 मामले अकेले मुंबई से आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इसके बाद राज्य में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 79,38,103 हो गए हैं, जबकि 1,47,888 लोगों की महामारी के कारण अबतक जान जा चुकी है.

ये भी पढ़ें: अग्निपथ योजना के विरोध के बीच PM मोदी का बड़ा बयान, नए सुधारों को लेकर कही ये बात

राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 24000 को पार गई है. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से उबरने के बाद 1485 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. इसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की तादाद 77,65,602 पर पहुंच गई है. इससे एक दिन पहले राज्य में संक्रमण के 4,004 मामले आए थे और एक की मौत हुई थी.

देशभर में 12 हजार से ज्यादा केस

देश में सोमवार को कोरोना के कुल 12,781 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,33,09,473 पर पहुंच गई, जबकि 130 दिनों बाद दैनिक संक्रमण दर चार प्रतिशत के पार चली गई है. आंकड़ों के अनुसार, 18 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 5,24,873 पर पहुंच गई है.कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 76,700 हो गई है. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news