हमलावर ने सड़क पर सरेआम की लड़की की हत्या, तमाशबीन बने रहे लोग
Advertisement
trendingNow11011491

हमलावर ने सड़क पर सरेआम की लड़की की हत्या, तमाशबीन बने रहे लोग

दिल्ली (Delhi) में द्वारका के बिंदापुर इलाके में 23 साल की लड़की की चाकू से गोदकर हत्या (Murder) कर दी गई. सरेआम घटना होने के बावजूद लोगों ने हमलावर को रोकने की हिम्मत नहीं दिखाई.

डॉली बब्बर (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में द्वारका के बिंदापुर इलाके में 23 साल की डॉली बब्बर की चाकू से गोदकर हत्या (Murder) कर दी गई. यह घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई. जिसके बाद कई सवाल उठ खड़े हुए हैं.

  1. CCTV में रिकॉर्ड हुई घटना
  2. इवेंट मैनेजमेंट का काम करती थी डॉली
  3. पुलिस ने तीनों आरोपी गिरफ्तार किए

CCTV में रिकॉर्ड हुई घटना

सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि देर रात एक बजकर 40 मिनट पर एक लड़की आती है. उस पर एक  सिरफिरा लड़का अचानक ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला कर देता है. चाकू लगने से लड़की सड़क पर गिर जाती है. एक लड़का हमलावर को साइड करता है. लड़की जमीन से उठती है और फिर दूसरी तरफ खड़े एक लड़के के पास जाती है. 

इस दौरान लड़की को बचाने के लिए दो लड़के अंकित गाबा नाम के हमलावर लड़के को पकड़ने की कोशिश करते है. ये सब रात के सन्नाटे में कुछ देर तक चलता रहता है. इसके बावजूद किसी के कानों में लड़की की चीखों की आवाज़ तक नहीं जाती. आखिर में लड़की गली में ही दम तोड़ (Murder) देती है.

इवेंट मैनेजमेंट का काम करती थी डॉली

मरने वाली डॉली बब्बर (Dolly Babbar) थी. वह इवेंट मैनेजमेंट का काम किया करती थी और परिवार के साथ उत्तम नगर के ओम विहार इलाके में रहती थी. परिवार के मुताबिक डॉली Dolly Babbar Murder Case सोमवार रात दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए घर से दूर एक सहेली के घर गई थी. उसके बाद उसकी मौत की खबर मिली.

पुलिस ने उन्हें बताया कि उनकी बेटी घर से 200 मीटर दूर घायल पड़ी मिली. सीसीटीवी फुटेज परिवार को दिखाई गई जिसमें परिवार ने हमलावर की पहचान अंकित गाबा के रूप में की. वह लड़का भी उसी इलाके में रहता है. फुटेज में दिखाई दिए बाकी के दो लड़के हिमांशु और मनीष थे. उन दोनों को डॉली बचपन से राखी बांधती थी. वहीं हमलावर अंकित गाबा के बारे में परिवार का कहना है वो हिमांशु और मनीष का दोस्त है लेकिन उसे डॉली नहीं जानती थी.

पुलिस ने तीनों आरोपी गिरफ्तार किए

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस (Delhi Police) ने अब तक तीनों आरोपी अंकित गाबा, हिमांशु और मनीष को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि परिवार के मुताबिक इस हमले में 1-3 लोग इसमें शामिल हो सकते है, जिनकी भी गिरफ्तारी की जानी चाहिए. 

पुलिस के मुताबिक उन्हें ये जानकारी मिली कि डॉली अपने कुछ दोस्तों के साथ एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में पार्टी के लिए गई थी, जहां एल्कोहल भी चल रहा था. वहीं पर अंकित और डॉली में किसी बात को लेकर कुछ कहासुनी हो गई. जिसके बाद नीचे जाकर अंकित ने चाकू से डॉली पर वार (Murder) कर दिए. 

लोगों ने नहीं दिखाई बचाने की हिम्मत

द्वारका के डीसीपी शंकर चौधरी ने बताया कि वारदात के बाद पहले तीनों आरोपी दिल्ली से बाहर चंडीगढ़ की तरफ भाग गए थे. इसके बाद वो फिर वापिस दिल्ली आए और अंकित एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में छिप गया. जब पुलिस वहां पहुंची तो वो ऊंचाई से नीचे कूद गया. जिससे उसके दोनों पैरों की हड्डियां टूट गई. 

ये भी पढ़ें- UP: नहाते समय बनाया महिला का वीडियो, रेप के बाद कर दिया वायरल

शुरुआती जांच में पुलिस को पता लगा है कि अंकित और डॉली के बीच में पहले कुछ संबंध थे. जिसके बाद उनकी कहासुनी हुई. वहीं घरवाले पुलिस पर उनकी बेटी को बदनाम करने का आरोप लगा रहे हैं. सच और झूठ का पता तो पुलिस लगा ही लेगी लेकिन अगर उस रात कोई थोड़ी सी हिम्मत दिखा देता तो आज हालात कुछ ओर होते. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news