Trending Photos
नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार की 'मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना' पर रोक का मामला बढ़ता ही जा रहा है. मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना 25 मार्च से शुरू होनी थी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि कल (शुक्रवार) हमारे पास केंद्र सरकार की तरफ से एक चिठ्ठी आई है कि ये योजना लागू नहीं कर सकते क्योंकि योजना का नाम मुख्यमंत्री था. तो आज हमने इस पर बैठक की और अब इस योजना का कोई नाम नहीं है, हमें कोई क्रेडिट नहीं चाहिए.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा है, केंद्र सरकार को राशन योजना के नाम से तकलीफ थी लेकिन हम योजना क्रेडिट लेने के लिए नहीं लाए. दिल्ली सरकार का सिद्धांत है 'काम हमारा, क्रेडिट तुम्हारा'. अब हमारा निर्णय है इस योजना का कोई नाम नहीं होगा. केंद्र सरकार की सभी शर्तें मंजूर होंगी. उम्मीद है अब केंद्र कोई अड़चन नहीं लगाएगी. केजरीवाल ने कहा है, अब मुझे लगता है कि केंद्र की जो आपत्तियां थीं वो दूर हो गई होंगी और अब वो हमें इसके लिए परमिशन दे देंगे.
दिल्ली सरकार "मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना" लाई थी, जिससे गरीबों के घर पर ही राशन पैक करके पहुँचाया जा सके।
लेकिन केंद्र सरकार ने कहा है कि आप इस राशन योजना को लागू नहीं कर सकते क्योंकि इस योजना का नाम "मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना" नहीं रखा जा सकता। - CM @ArvindKejriwal pic.twitter.com/4iSeXnEkR3
— AAP (@AamAadmiParty) March 20, 2021
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने यह भी कहा, राशन माफियाओं को दूर कर गरीब लोगों तक राशन पहुंचाना, मेरे लिए व्यक्तिगत तौर पर बहुत अहमियत रखता है. पिछले 3-4 साल के दौरान इसे लागू करने में काफी अड़चनें आईं. राशन माफिया इसे इतनी आसानी से लागू करने नहीं देगा. मैं काफी मशक्कत कर रहा हूं इस राशन माफिया से लड़ने की.
LIVE TV