India US Delegation Level Talks: भारत-अमेरिका रक्षा सहयोग पर सहमत, वैश्विक साझेदारी के लिए मिलकर करेंगे काम
Advertisement
trendingNow1869342

India US Delegation Level Talks: भारत-अमेरिका रक्षा सहयोग पर सहमत, वैश्विक साझेदारी के लिए मिलकर करेंगे काम

अमेरिका के नए रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन (Lloyd James Austin) पहली बार तीन देशों की विदेश यात्रा पर हैं. वो 16 मार्च को जापान में थे. इसके बाद 17 मार्च को उन्होंने दक्षिण कोरिया का दौरा किया और 19 मार्च को वो भारत पहुंचे. राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने संयुक्त बयान जारी किया है. 

राजनाथ सिंह और अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने संयुक्त बयान जारी किया है.

नई दिल्ली: भारत दौरे पर पहुंचे अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन (Lloyd James Austin) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के साथ डेलिगेशन लेवल की बातचीत हुई. विज्ञान भवन में आयोजित बैठक में सीडीएस जनरल बिपिन रावत और तीनों सेना प्रमुख भी मौजूद रहे. इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. इससे पहले ऑस्टिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से भी मुलाकात की थी.

भारत के नेतृत्व की सराहना

अमेरिका के रक्षा सचिव लॉयड जे ऑस्टिन (Lloyd J Austin) ने हिंद-प्रशांत (Indo-Pacific) क्षेत्र में भारत की नेतृत्वकारी भूमिका की सराहना की और साझा लक्ष्यों को बढ़ावा देने के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्र में एक जैसी विचारधारा वाले देशों के साथ आने पर जोर दिया. अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड जेम्स ऑस्टिन के बीच विज्ञान भवन में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया, भारतीय सेना और यूएस इंडो-पैसिफिक कमांड, सेंट्रल कमांड, अफ्रीका कमांड के बीच हम सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए हैं. भारत, अमेरिका के साथ मजबूत रक्षा साझेदारी को और आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. 

बहुपक्षीय अभ्यासों की समीक्षा

राजनाथ सिंह ने कहा, हमने कई द्विपक्षीय और बहुपक्षीय अभ्यासों की भी समीक्षा की राजनाथ सिंह ने बताया कि हमने LEMOA, COMCASA और BECA समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि सचिव ऑस्टिन और उनके प्रतिनिधिमंडल के साथ हमारी व्यापक और उपयोगी बातचीत हुई है.'

VIDEO

 

 

बाइडेन प्रशासन साझेदारों के प्रति प्रतिबद्ध

जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा के बाद भारत आए ऑस्टिन ने कहा, ‘मेरे और राजनाथ सिंह के बीच काफी उपयोगी वार्ता हुई.’ ऑस्टिन ने अपनी भारत यात्रा के बारे में कहा, ‘मैं हमारे सहयोगियों एवं साझेदारों के प्रति हमारी मजबूत प्रतिबद्धता को लेकर बाइडेन-हैरिस प्रशासन का संदेश पहुंचाना चाहता था.’ उन्होंने कहा, ‘भारत आज तेजी से बदल रहे अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य में एक बहुत महत्वपूर्ण साझेदार है. मैं भारत के साथ समग्र एवं प्रगतिशील रक्षा साझेदारी के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की पुन: पुष्टि करता हूं.' ऑस्टिन ने शुक्रवार को दिल्ली पहुंचने के कुछ घंटे बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से वार्ता की।

अजीत डोभाल से कई मुद्दों पर बात 

रक्षामंत्री लॉयड जे ऑस्टिन की इस यात्रा को जो बाइडेन प्रशासन के अपने करीबी सहयोगियों और क्षेत्र में साझेदारों के साथ मजबूत प्रतिबद्धता के तौर पर देखा जा रहा है. अमेरिकी रक्षा विभाग द्वारा ऑस्टिन और अजीत डोभाल की मुलाकात के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि दोनों पक्षों ने एक स्वतंत्र और खुली क्षेत्रीय व्यवस्था को बढ़ावा देने पर अपनी प्रतिबद्धता जताई है. बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र की रणनीतिक चुनौतियों पर बातचीत की और व्यापक एवं मजबूत रक्षा सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news