Delhi DTC Bus ticket: दिल्लीवासियों के लिए खुशखबरी, बस का टिकट खरीदने की झंझट खत्‍म! ये सिस्टम होगा लागू
Advertisement
trendingNow11538371

Delhi DTC Bus ticket: दिल्लीवासियों के लिए खुशखबरी, बस का टिकट खरीदने की झंझट खत्‍म! ये सिस्टम होगा लागू

DTC Digital payment: दिल्‍ली की बसों में अब आपको टिकट खरीदने में दिक्‍कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा क्‍योंकि अब परिवहन विभाग नया सिस्‍टम लागू करने वाला है.   

Delhi DTC Bus ticket: दिल्लीवासियों के लिए खुशखबरी, बस का टिकट खरीदने की झंझट खत्‍म! ये सिस्टम होगा लागू

Delhi news: दिल्ली में आपको कहीं भी जाना हो तो मेट्रो और डीटीसी बस का इस्‍तेमाल करना होता है. ऐसे में अगर इन चीजोंं में छोटा सा बदलाव लोगों के काम का होता है. इसी तरह अब दिल्‍ली की बसों में पर्ची वाले टिकटों का जमाना खत्‍म होने वाला है. जल्‍द ही परिवहन विभाग नया सिस्‍टम लाने जा रहा है. जिससे डीटीसी बसों का इस्‍तेमाल करने वाले लोगों की मौज होने वाली है क्‍योंकि यहां टिकट खरीदते समय छुट्टे की दिक्‍कत बहुत होती है. नए सिस्‍टम के लागू होने के बाद आप मेट्रो कार्ड से ही डीटीसी बस का टिकट खरीद सकेंगे. महिलाओं को भी ये कार्ड स्‍वाइप कराना होगा.      

रूपे और मेट्रो कार्ड से कर सकेंगे सफर 

इस सिस्टम को नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) के आधार पर लागू किया जाएगा. इसे DMRC पूरे मेट्रो नेटवर्क में लागू करेगा. अब बस में यात्रा करते समय आपको छुट्टे पैसे की जरूरत नहीं पड़ने वाली है. आप एक ही कार्ड से बस और मेट्रो में यात्रा कर पाएंगे. आप बैंक के रूपे डेबिट या क्रेडिट कार्ड के से भी डिजिटल पेमेंट कर बस का टिकट खरीद सकेंगे. अगर यात्री चाहे तो बस कंडक्टर से भी कार्ड को खरीद सकता है. आपको बता दें कि ये टिकट नॉन ट्रांसफरेबल कार्ड होगा और इसके लिए केवाईसी (Kyc) वेरिफिकेशन भी कराना होगा. 

महिलाएं भी कराएंगी कार्ड स्वाइप!  

दिल्‍ली में महिलाएं बस से फ्री में सफर कर सकती हैं, लेकिन उन्‍हें भी मशीन में कार्ड स्वाइप कराना होगा. बदले में मशीन से एक स्लिप निकलेगी. इसके लिए महिलाओं से कोई किराया नहीं लिया जाएगा. इन स्लिप से रिकॉर्ड मेंटेंन किया जा सकेगा.   

ऐप पर पता चलेगा सीटें खाली हैं या नहीं 

ट्रांसपोर्ट कमिश्नर आशीष कुंद्रा ने बताया कि इसके लिए परिवहन विभाग सर्विस प्रोवाइडर को हायर करेगा. वही कंपनी यात्रियों को स्मार्ट कार्ड जारी करेगी और ये डिटिजल ट्रांजेक्शन जीपीएस द्वारा होंगे. इसके लिए इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीनें भी होंगी. कंपनी ऐसा ऐप तैयार करेगी, जिससे लोगों को बस स्टॉप पर ही पता चल जाएगा कि बस में कितनी सीटें खाली हैं? इससे लोग पहले ही डिसाइड कर सकेंगे कि उन्‍हें बस में बैठना है या नहीं. 

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news