Delhi Gandhi Nagar Market Fire: दिल्ली की गांधी मार्केट में लगी भीषण आग, 35 गाड़ियों ने 5 घंटे तक किया छिड़काव; करोड़ों का नुकसान
Advertisement

Delhi Gandhi Nagar Market Fire: दिल्ली की गांधी मार्केट में लगी भीषण आग, 35 गाड़ियों ने 5 घंटे तक किया छिड़काव; करोड़ों का नुकसान

Delhi Fire News: एशिया की सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट कही जाने वाली दिल्ली की गांधी नगर मार्केट में बुधवार शाम आग लग गई. इस घटना में दर्जनों दुकानें जलकर बर्बाद हो गईं. घटना में करोड़ों रुपये का माल खत्म हो गया.

Delhi Gandhi Nagar Market Fire: दिल्ली की गांधी मार्केट में लगी भीषण आग, 35 गाड़ियों ने 5 घंटे तक किया छिड़काव; करोड़ों का नुकसान

Fire in Gandhi Nagar Market Delhi: दिल्ली (Delhi) के गांधीनगर इलाके (Gandhi Nagar Market) में बुधवार शाम भीषण आग लग गई. इस आग में दर्जनों दुकानें जलकर खत्म हो गईं, साथ ही करोड़ों रुपये के माल का भी नुकसान हो गया. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड (Delhi Fire Brigade) ने दिल्ली के तमाम इलाकों से इकट्ठा कर फायर ब्रिगेड की 35 गाड़ियों को मौके पर भेजा, जिन्होंने कई घंटे तक पानी की बौछार कर आग पर काबू पा लिया. घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है.

बुधवार शाम लगी मार्केट में आग

जानकारी के मुताबिक दिल्ली के गांधी इलाके (Gandhi Nagar Market) में एशिया की सबसे बड़ी कपड़ों की मार्केट है. इसी मार्केट में बनी 3 मंजिला इमारत की एक दुकान में बुधवार शाम अचानक आग लग गई. आग की चिंगारी जैसे ही बाहर आने लगी, लोगों ने इसकी सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी. फायर ब्रिगेड (Delhi Fire Brigade) ने शुरू में 4 गाड़ियां मौके पर भेजीं. लेकिन जब आग काबू में नहीं आई तो वायरलेस कर दिल्ली के विभिन्न  फायर स्टेशनों से दमकल गाड़ियां मौके पर बुलाई गई. दुकानों में लगी आग पर पानी छिड़कने के साथ ही मार्केट में फंसे लोगों को भी बाहर निकाला गया. 

सीएम केजरीवाल ने जताया दुख

घटना की जानकारी मिलने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'गांधीनगर की कपड़ा मार्केट में आग की ये घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण. दमकल विभाग (Delhi Fire Brigade) आग बुझाने के काम में मुस्तैदी से जुटा है. ज़िला प्रशासन से मैं घटना की सारी जानकारी ले रहा हूं. प्रभु श्री राम सबको कुशल मंगल रखें.'

संकरी गलियां बन गईं मुसीबत

आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे दमकल विभाग (Delhi Fire Brigade) के लिए मार्केट की संकरी गलियां बड़ी समस्या बन गईं. जहां पर आग लगी थी, वहां पर दमकल गाड़ियों के आने-जाने का कोई रास्ता नहीं था और न ही वहां पानी का कोई स्रोत था. ऐसे में दमकल की गाड़ियों को काफी दूर से पाइप बिछाकर पानी आग वाली जगह पर लाना पड़ था, जिसके चलते उसका प्रेशर कम हो रहा था. करीब 150 दमकल कर्मियों ने आखिरकार 5 घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाने में कामयाबी हासिल कर ली. आग कैसे लगी और इसमें कितना नुकसान हुआ, इसका अभी मूल्यांकन किया जा रहा है. 

(ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)

Trending news