Oxygen की कमी के कारण जान गंवाने वाले Covid रोगियों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा, Delhi Government ने की घोषणा
Advertisement
trendingNow1909014

Oxygen की कमी के कारण जान गंवाने वाले Covid रोगियों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा, Delhi Government ने की घोषणा

ऑक्‍सीजन की कमी के कारण जान गंवाने वाले कोविड-19 मरीजों के परिजनों को केजरीवाल सरकार 5 लाख रुपये तक का मुआवजा देगी. इसके लिए सरकार ने कमेटी भी बना दी है. 

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने घोषणा की है कि वह ऑक्सीजन की कमी (Oxygen Shortage) के कारण मरने वाले COVID-19 रोगियों के परिजनों को 5 लाख रुपये तक का मुआवजा देगी. इसके लिए आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने एक कमेटी बनाई है, जो कि मुआवजे की रूपरेखा तैयार करेगी. इस कमेटी में 6 डॉक्टर हैं. समिति उस रूपरेखा को आकार देगी, जिसके आधार पर मृतक कोविड रोगी के परिजनों को अधिकतम 5 लाख रुपये का मुआवजा दिया जा सकेगा. 

  1. दिल्‍ली सरकार देगी आर्थिक मदद 
  2. ऑक्‍सीजन की कमी से मरने वाले कोविड मरीजों को देगी 5 लाख रुपये 
  3. मुआवजा तय करने बनाई कमेटी 

हर पहलू की जांच करेगी कमेटी 

सरकार ने एक आधिकारिक आदेश जारी करते हुए कहा है कि इस कमेटी को संबंधित अस्पताल की ऑक्सीजन सप्‍लाई, स्टॉक और स्‍टोरेज से संबंधित किसी भी दस्तावेज की जांच करने का अधिकार होगा. कमेटी इस बात की जांच करेगी कि क्‍या अस्‍पताल में ऑक्‍सीजन का इस्‍तेमाल सही तरीके से किया जा रहा था या नहीं. आदेश में यह भी कहा गया है कि कमेटी को हर हफ्ते अपनी रिपोर्ट प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य), दिल्ली को भेजनी होगी. 

यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh: COVID-19 लॉकडाउन के दौरान मई में गुपचुप शादी रचाने वालों पर सरकार सख्‍त, देगी बड़ी सजा

50 हजार रुपये के मुआवजे से अलग होगी यह राशि 

कोविड-19 के कारण मरने वाले मरीजों के परिजनों के लिए सरकार ने पहले 50 हजार रुपये देने की घोषणा की थी. अब ऑक्‍सीजन की कमी के कारण मरने वाले कोविड मरीजों को मुआवजे की घोषणा करते हुए सरकार ने स्‍पष्‍ट किया है कि यह राशि पहले घोषित किए गए 50 हजार रुपये के मुआवजे से अलग होगी. 

बता दें कि तेजी से बढ़े कोरोना संक्रमण के कारण राजधानी में ऑक्‍सीजन की भारी किल्‍लत हो गई थी. इसके चलते इसी महीने दिल्‍ली के बत्रा हॉस्पिटल समेत अन्‍य अस्‍पतालों में ऑक्‍सीजन की कमी के कारण कई कोविड रोगियों की मौत हो गई थी. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news