Delhi-NCR में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का कहर, मरीजों की संख्या में इजाफा; एक्शन मोड में आई सरकार
Advertisement
trendingNow11632849

Delhi-NCR में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का कहर, मरीजों की संख्या में इजाफा; एक्शन मोड में आई सरकार

देश में H3N2 इन्फ्लुएंजा के बढ़ते मामलों के बीच एक बुरी खबर आई है. राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के रोजाना मामलों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. दिल्ली में पिछले कुछ महीनों से कोविड-19 के मामलों में कमी देखी गई थी. आपको बता दें कि पिछले साल 31 अगस्त के बाद पहली बार कोविड-19 के मामले बढ़कर 300 हो गए.

Delhi-NCR में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का कहर, मरीजों की संख्या में इजाफा; एक्शन मोड में आई सरकार

Coronavirus Cases In Delhi: देश में H3N2 इन्फ्लुएंजा के मामलों में तेजी से इजाफा होने के बीच राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में भी वृद्धि देखी जा रही है. दिल्ली सरकार कोविड-19 की स्थिति पर करीब से नजर रख रही है और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को इस संबंध में समीक्षा बैठक करेंगे. स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने यह जानकारी दी. मंत्री सौरभ भारद्वाज ने लोगों को आश्वस्त किया है कि घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि अस्पतालों में मरीजों के भर्ती होने की दर कम है. राजधानी में मामलों में वृद्धि के मद्देनजर गुरुवार को कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए उन्होंने बैठक की.

स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों संग हुई बैठक

दिल्ली सरकार की इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, सरकारी अस्पतालों के चिकित्सा निदेशक, महामारी विज्ञानी और विषाणु विशेषज्ञ शामिल थे. स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमने स्थिति की समीक्षा की और अस्पतालों को कोविड लक्षण वाले मरीजों को कोरोना वायरस संबंधी जांच का सुझाव दिया है. अस्पताल आने वाले लोगों से मास्क लगाने की अपील की गई है.

शुक्रवार को केजरीवाल को स्थिति के बारे में देंगे सूचना

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि स्वास्थ्य विभाग शुक्रवार को केजरीवाल को स्थिति के बारे में सूचित करेगा जिसके बाद वह सरकार को दिशा निर्देश जारी करेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को अन्य राज्यों में कोविड-19 की स्थिति और मामलों में वृद्धि से वे कैसे निपट रहे हैं, इस बारे में सूचित किया जाएगा. भारद्वाज ने कहा कि नमूनों की जीनोम अनुक्रमण से जांच भी की जा रही है और अब तक कुछ चिंताजनक नहीं मिला है.

क्या कहते हैं आंकड़ें?

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में पिछले साल 31 अगस्त के बाद पहली बार कोविड-19 के मामले बढ़कर 300 हो गए जबकि संक्रमण दर बढ़कर 13.89 प्रतिशत हो गई. बुधवार को कोविड-19 से दो मरीजों की मौत की भी सूचना है. इसकी जानकारी साझा करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि संक्रमण से जिन मरीजों की मृत्यु हुई वे बुजुर्ग थे और गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे और मृत्यु का प्राथमिक कारण कोरोना वायरस नहीं था.

मामलों में तेजी से इजाफा

दिल्ली में 31 अगस्त को कोविड-19 के 377 मामले आए थे और दो मरीजों की मृत्यु हुई थी जबकि संक्रमण दर 2.58 प्रतिशत थी. राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के रोजाना मामलों में वृद्धि देखी जा रही है. दिल्ली में पिछले कुछ महीनों से कोविड-19 के मामलों में कमी देखी गई थी. महामारी की शुरुआत के बाद से पहली बार 16 जनवरी को मामले घटकर शून्य हो गए थे. नए मामले आने के साथ दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,09,361 हो गई जबकि मृतक संख्या 26,526 हो गई है.

(इनपुट: एजेंसी)

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news