कोरोना मरीज का अंतिम संस्कार करने पहुंची पुलिस और डॉक्टरों की टीम पर हमला
Advertisement
trendingNow1673550

कोरोना मरीज का अंतिम संस्कार करने पहुंची पुलिस और डॉक्टरों की टीम पर हमला

करीब 200-400 लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए जमा हो गए. उन्होंने पुलिस और डॉक्टरों की टीम पर हमला किया.

अंबाला में डॉक्टरों और पुलिस की टीम पर हुए हमले में उपद्रवियों ने एंबुलेंस भी तोड़ दी.

अंबाला: कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले देश में लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में जिन मरीजों की COVID-19 की वजह से मौत हो रही है, उनकी डेडबॉडी का अंतिम संस्कार करने में बड़ी दिक्कत आ रही है. क्योंकि विश्व स्थास्थ्य संगठन के अनुसार कोरोना मरीज के शव से भी संक्रमण फैल सकता है, ऐसे में कोई भी नहीं चाहता है कि उसके इलाके में कोरोना मरीजों के मृत शरीर का क्रिया-कर्म हो.

  1. स्थानीय लोगों ने कोरोना मरीज का अंतिम संस्कार करने पर आपत्ति जताई
  2. उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी- DSP
  3. WHO के अनुसार कोरोना मरीज के शव से भी संक्रमण फैल सकता है

इसी से जुड़ी एक घटना की खबर हरियाणा के अंबाला से आई है. यहां चांदपुरा इलाके में कोरोना के कारण मरे शख्स की अंतिम क्रिया करने के लिए एक निश्चित एरिया को तय किया गया था. लेकिन जब यहां डेडबॉडी का दाह संस्कार किया जाने लगा तो मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने पहुंचकर विरोध किया और पुलिस और डॉक्टरों की टीम पर हमला कर दिया. एंबुलेंस को भी तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें- कोरोना: मरीजों के स्पेशल ट्रीटमेंट के लिए शुरू हुई Uber सर्विस, इस नंबर पर करें कॉल

इस घटना पर अंबाला के DSP राम कुमार ने कहा कि यह जगह COVID-19 और संदिग्ध मरीजों के लिए श्मशान घाट है, जब हम शव को वहां ले गए तो स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई. करीब 200-400 लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए जमा हो गए. उन्होंने पुलिस और डॉक्टरों की टीम पर हमला किया. इन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी देखें... 

Trending news