कर्ज दिलाने के नाम पर की दोस्ती, मॉल में मिलने को बुलाया और पिलाया जूस, उसके बाद...
महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे नशीला पदार्थ मिला हुआ जूस पीने के लिए दिया.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के शाहदरा में 30 वर्षीय एक महिला से उसके दोस्त और उसके दो सहयोगियों ने एक कार में कथित तौर पर बलात्कार किया. पुलिस ने बुधवार को बताया कि घटना के बाद मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना सोमवार रात की है. एक राहगीर ने महिला को रोते हुए देखा और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान पाया गया कि महिला और एक आरोपी कुछ महीने पहले एक साझा दोस्त के मार्फत संपर्क में आए. दोनों विवाहित थे.