दिल्ली: JDU के पूर्व विधायक ने नए साल के जश्न में चलाई गोली, महिला घायल
topStories1hindi484785

दिल्ली: JDU के पूर्व विधायक ने नए साल के जश्न में चलाई गोली, महिला घायल

नए साल के जश्न के दौरान दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके के मांडी गांव के एक फार्म हाउस में चली गोली. फार्म हाउस जेडीयू के पूर्व विधायक राजू सिंह का है.

दिल्ली: JDU के पूर्व विधायक ने नए साल के जश्न में चलाई गोली, महिला घायल

नई दिल्ली: नए साल के जश्न के दौरान दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके के मांडी गांव के एक फार्म हाउस में चली गोली. फार्म हाउस जेडीयू के पूर्व विधायक राजू सिंह का है. गोली एक 42 साल के महिला के सिर में लगी. घायल महिला का इलाज वसंत कुंज के फोर्टिस अस्पताल में चल रहा है. माहिला के पति के शिकायत के बाद पुलिस ने पूर्व विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. आरोपी विधायक पुलिस के गिरफ्त से फ़रार है. 


लाइव टीवी

Trending news