आर्टिकल 35A हटाए जाने पर बोले CM खट्टर- 'PM मोदी ने 72 साल पहले उलझे विषय को सुलझा दिया'
Advertisement
trendingNow1559177

आर्टिकल 35A हटाए जाने पर बोले CM खट्टर- 'PM मोदी ने 72 साल पहले उलझे विषय को सुलझा दिया'

सीएम खट्टर ने कहा कि '72 साल पहले पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने जो विषय उलझाया दिया था, बदकिस्मत से यह विषय सरदार पटेल के हाथ मे नहीं लगा.'

CM खट्टर ने कहा कि  देश की आजादी के बाद 5 अगस्त, 2019 को देश इसी क्रम मे याद रखा जाएगा. (फाइल फोटो)

नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर केंद्र सरकार की ओर से आज राज्यसभा में पेश किए गए जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने खुशी जाहिर की है. जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 35A और अनुच्छेद 370 हटाने के संकल्प को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की तारीफ करते हुए सीएम खट्टर ने कहा कि '72 साल पहले पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने जो विषय उलझाया दिया था, बदकिस्मत से यह विषय सरदार पटेल के हाथ मे नहीं लगा.'

उन्होंने आगे कहा कि 'लेकिन आज कश्मीर मुद्दे का हल निकल गया है और इसका पूरा श्रेय गुजरात की भूमि से आए नरेंद्र मोदी जी को जाता है. इस देश को टेढ़ी नजर से देखने वालों को कड़ा सबक सिखाया गया. इसी कड़ी में आज लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश और जम्मू एवं कश्मीर को दिल्ली की तर्ज पर केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया. जनसंघ से लेकर भाजपा तक हमने हर बार यह धारा 370 को समाप्त करने का सपना देखा था. इसलिए देश की आजादी के बाद 5 अगस्त, 2019 को देश इसी क्रम मे याद रखा जाएगा.

देखें लाइव टीवी

भाजपा नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा कि 'धारा 370 विषय पर पीडीपी की प्रतिक्रिया पर सबका अपना राजनीतिक एजेंडा है. सत्ता प्राप्त करने के लिए सबकी अपनी सोच. हमे अधूरी आजादी मिली थी और आज हम पूरी तरह से स्वतंत्र हो गए. देश की अखंडता के लिए शहीद हुए जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि. देश के लिए काम करने के लिए हमने निरन्तर प्रयास किए हैं, महज चुनाव सिर पर हो, इस आधार पर काम में तेजी नहीं ला रहे.'

CM खट्टर ने आगे कहा कि 'आज हम लोकसभा के साथ-साथ राज्यसभा में यह कदम उठाने के लिए काम कर रहे हैं. किसी भी काम के लिए एक वातावरण बनाने का काम करना होता है. आज हमने ऐसा किया है. आज 800 सांसद में से 100 सांसद विरोध कर रहे हों तो अधिकांश समर्थन जनता जनार्दन का नजर आता है.'

Trending news