Republic Day: गणतंत्र दिवस पर बंद रहेंगे दिल्ली के ये मेट्रो स्टेशन, पढ़ें पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow1630155

Republic Day: गणतंत्र दिवस पर बंद रहेंगे दिल्ली के ये मेट्रो स्टेशन, पढ़ें पूरी लिस्ट

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के मुताबिक 26 जनवरी को केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशनों के एंट्री और एग्जिट गेट सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगे. 

Republic Day: गणतंत्र दिवस पर बंद रहेंगे दिल्ली के ये मेट्रो स्टेशन, पढ़ें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: 71वें गणतंत्र दिवस (71st Republic Day) को लेकर दिल्ली में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. दिल्ली मेट्रो से सफर करने वालों ले लिए खास सूचना जारी की गई है. 26 जनवरी परेड के दौरान सुरक्षा कारणों के चलते कुछ मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के मुताबिक 26 जनवरी को केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशनों के एंट्री और एग्जिट गेट सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगे. जबकि लोक कल्याण मार्ग और पटेल चौक के एंट्री और एग्जिट गेट सुबह 8:45 से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगे. 

DMRC ने ट्वीट कर बताया कि रविवार को जिन रूट्स पर सुबह 8 बजे से मेट्रो सेवाएं शुरू होती हैं उन्हें 26 जनवरी को सुबह 6 बजे से शुरू कर दिया जाएगा. इसके अलावा 25 जनवरी सुबह 6 बजे से 26 जनवरी दोपहर 2 बजे तक दिल्ली मेट्रो की पार्किंग सेवाएं बंद रहेंगी. 

ये सड़कें भी बंद रहेंगी
26 जनवरी गणतंत्र दिवस (Republic day) के मौके पर ट्रैफिक के व्यपाक इंतजाम किए हैं. अगर आप गणतंत्र दिवस पर गाड़ी लेकर घर से बाहर निकलने वाले हैं तो जान लें कि 25 जनवरी की शाम 6 बजे से 26 जनवरी को परेड खत्म होने तक विजय चौक, राजपथ, C hexagon, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग लाल किले पर पाबंदी होगी. 

जबकि रफी मार्ग, जनपथ और मान सिंह रोड 25 जनवरी रात 11 बजे से 26 जनवरी परेड खत्म होने तक बंद रहेंगे. इसके अलावा तिलक मार्ग, BSZ मार्ग और सुभाष मार्ग पर 26 जनवरी को सुबह 5 बजे से ट्रैफिक की आवाजाही पर पाबंदी होगी. 

Trending news