मंगोलपुरी विधानसभा: आप की राखी बिड़ला ने लगाई जीत की हैट्रिक, BJP को मिली बड़ी हार
Advertisement
trendingNow1634126

मंगोलपुरी विधानसभा: आप की राखी बिड़ला ने लगाई जीत की हैट्रिक, BJP को मिली बड़ी हार

BJP का आज तक मंगोलपुरी सीट पर खाता तक नहीं खुला है.

मंगोलपुरी से आप की राखी बिड़ला जीतीं.

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Election 2020) में मंगोलपुरी विधानसभा आम आदमी पार्टी (AAP) के पार्टी के प्रमुख नेताओं में से एक राखी बिड़ला की सीट है. AAP ने इस बार मंगोलपुरी सीट से राखी बिड़ला को चुनावी मैदान में उतारा है. राखी बिड़ला मंगोल पुरी सीट से मौजूदा विधायक हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कमरसिंह कर्मा को राखी बिड़ला के मुकाबले टिकट दिया है. कांग्रेस (Congress) ने अपने चार बार के विधायक और दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में हारे हुए उम्मीदवार राज कुमार चौहान का टिकट काटकर नए प्रत्याशी राजेश लिलोटिया को टिकट दिया है.

आपको बता दें कि मंगोलपुरी विधानसभा अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित विधानसभा सीट है. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में AAP की उम्मीदवार राखी बिड़ला ने 22,699 वोटों के बड़े अंतर से हरा दिया था. राखी बिड़ला को कुल 60,534 वोट मिले थे वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी राज कुमार चौहान को 37,835 वोट ही मिले थे. बीजेपी के उम्मीदवार सुरजीत कुमार 27,889 वोट पाकर तीसरे नंबर रहे थे.

मंगोलपुरी विधानसभा सीट के इतिहास की बात करें तो दिल्ली को राज्य बनने के बाद से 1993 से 2008 तक कांग्रेस का परचम ही लहराता रहा. कांग्रेस के राजकुमार चौहान 1993, 1998, 2003 और 2008 में लगातार चार बार मंगोल पुरी विधानसभा से विधायक चुने गए. 2013 और 2015 में AAP की विधायक राखी बिड़ला ने जीत दर्ज की है. BJP का आज तक मंगोलपुरी सीट पर खाता तक नहीं खुला है.

Trending news