नए साल पर जश्न मनाने वालों के लिए जरूरी खबर, जानिए मेट्रो से कबतक जा सकेंगे कनॉट प्लेस
ट्रैफिक पर कोई असर न पड़े, इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने कई तैयारियां की है. कनॉट प्लेस को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: नए साल पर कनॉट प्लेस में अधिक लोगों की एंट्री को रोकने के लिए 31 दिसंबर को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर निकासी बंद रहेगी. हालांकि, अंतिम ट्रेन के प्रस्थान तक यात्रियों के प्रवेश की अनुमति होगी. कनॉट प्लेस में भीड़ को नियंत्रित करने और लॉ ऐंड ऑर्डर कायम रखने के लिए मेट्रो स्टेशन पर निकासी बंद करने का फैसला किया गया है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC)ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. रात 9 बजे के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर निकासी गेट बंद रहेगा. उधर ट्रैफिक पर कोई असर न पड़े, इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने कई तैयारियां की है. कनॉट प्लेस को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं.
Delhi Metro Rail Corporation (DMRC): To ease overcrowding on New Year's Eve (31st December, 2019), exit from Rajiv Chowk Metro station will not be allowed after 9 PM . However, entry of passengers will be allowed till departure of last train.
— ANI (@ANI) December 30, 2019
इसके अलावा साकेत, एम-ब्लॉक मार्केट ग्रेटर कैलाश, चिराग दिल्ली, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, डिफेंस कॉलोनी, साउथ एक्स, महरौली, आया नगर बॉर्डर, खानपुर, नेहरू प्लेस, गोविंद पुरी मेट्रो स्टेशन, वसंत विहार, वसंत कुंज, कापसहेड़ा, द्वारका, राजौरी गार्डन, नेताजी सुभाष पैलेस, रोहिणी, पीतमपुरा, अशोक विहार, जीटी करनाल रोड, कड़कडड़ूमा, लक्ष्मी नगर, प्रीत विहार और मयूर विहार फेज-एक व दो में भी विशेष इंतजाम किए गए हैं.
सीपी के आसपास ये होगी व्यवस्था
कनॉट प्लेस की ओर जाने वाले वाहनों को मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, रंजीत सिंह फ्लाईओवर, मिंटो रोड - दीनदयाल उपाध्याय मार्ग क्रॉसिंग, मुंजे चौक, चेम्सफोर्ड रोड, आरके आश्रम मार्ग-चित्रगुप्त मार्ग क्रॉसिंग, गोल मार्केट, जीपीओ नई दिल्ली, पटेल चौक, कस्तूरबा गांधी रोड-फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग, जय सिंह रोड-बंगला साहिब लेन और विंडसर प्लेस से आगे आने की अनुमति नहीं होगी
कनॉट प्लेस के इनर सर्कल, मिडल और आउटर सर्कल में किसी भी प्रकार के वाहनों के आवाजाही की अनुमति नहीं होगी
यहां खड़े कर सकेंगे वाहन
-गोल डाकखाना के पास
-काली बाड़ी मार्ग
-पंडित पंत मार्ग
-भाई वीर सिंह मार्ग
-आकाशवाणी के पीछे रकाब गंज रोड पर पटेल चौक के पास.
-बड़ौदा हाउस तक कोपर्निकस मार्ग पर मंडी हाउस के पास.
-मिंटो रोड पर दीन दयाल उपाध्याय मार्ग और प्रेस रोड क्षेत्र.
-पंचकुइयां रोड पर आरके आश्रम मार्ग, चित्रगुप्त रोड और बसंत रोड पहाड़ गंज की ओर.
-केजी मार्ग पर फिरोजशाह रोड के पास और केजी मार्ग से 'सी' हेक्सागन तक
-विंडसर प्लेस के पास
-राजेंद्र प्रसाद रोड
-रायसीना रोड