दिल्ली: देशद्रोह के मामले में जफरुल इस्लाम से पूछताछ करेगी स्पेशल सेल, भेजा नोटिस
Advertisement
trendingNow1696191

दिल्ली: देशद्रोह के मामले में जफरुल इस्लाम से पूछताछ करेगी स्पेशल सेल, भेजा नोटिस

आरोप है कि जफरुल इस्लाम ने विवादित और देश तोड़ने वाले पोस्ट सोशल मीडिया पर किए थे.

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम | फाइल फोटो

नई दिल्ली: देशद्रोह के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नोटिस भेजकर दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम खान (Zafarul Islam Khan) को पूछताछ में शामिल होने के लिए बुलाया है. अब अगले दो दिन के अंदर जफरुल इस्लाम को स्पेशल सेल की पूछताछ का सामना करना पड़ेगा.

बता दें कि हाई कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस को जफरुल इस्लाम से पूछताछ करने की इजाजत मिली है. हालांकि हाई कोर्ट ने जफरुल की गिरफ्तारी पर 22 जून तक रोक लगा रखी है. लेकिन दिल्ली पुलिस को पूछताछ की इजाजत दे चुकी है. जिसको लेकर ही आज जफरुल इस्लाम को ये नोटिस भेजा गया है.

स्पेशल सेल ने जफरुल इस्लाम को CRPC 160 के तहत नोटिस भेजकर पूछताछ में शामिल होने के लिए बुलाया है. जफरुल इस्लाम को स्पेशल सेल के अधिकारी ने ये नोटिस दिया है.

ये भी पढ़ें- लिंग निर्धारण रोकने के कानून में छूट पर रोक लगाने से SC का इनकार, बताई ये वजह

आरोप है कि जफरुल इस्लाम ने विवादित और देश तोड़ने वाले पोस्ट सोशल मीडिया पर किए थे, जिसके बाद स्पेशल सेल ने जफरुल इस्लाम के खिलाफ देशद्रोह और अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था.

LIVE TV

Trending news