अमित अपनी पत्नी के साथ विकासपुरी में रहता था. मौके से मिली जानकारी के अनुसार यह वारदात गुरुवार रात करीब 10:45 बजे के आसपास की है. जीजी टू ब्लॉक में रहने वाला अमित कोचर पहले कॉल सेंटर में काम करता था. आजकल वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम रहा था.
Trending Photos
नई दिल्लीः दिल्ली के विकासपुरी थाना इलाके में बीती रात एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान अमित कोचर के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 35 साल के आसपास थी. अमित अपनी पत्नी के साथ विकासपुरी में रहता था. मौके से मिली जानकारी के अनुसार यह वारदात गुरुवार रात करीब 10:45 बजे के आसपास की है. जीजी टू ब्लॉक में रहने वाला अमित कोचर पहले कॉल सेंटर में काम करता था. आजकल वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम रहा था. रात में सफेद रंग की गाड़ी में आए और अमित की घर की घंटी बजा कर उसको बहार बुलाया और फिर अमित को गोली मारी दी. बदमाशों ने तीन गोली चलाई. पुलिस को मौके से दो खाली खोखे मिले हैं.
डीसीपी वेस्ट मोनिका भारद्वाज ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अभी तक की छानबीन में और पूछताछ में पता चला कि तीन लड़के देखे गए थे और जिन लड़कों ने इन्हें गोली मारी है उनके बीच में 10 मिनट तक बातचीत भी हुई थी. उसके बाद गोली मारकर मौके से फरार हो गए. हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है, लेकिन ऐसी आशंका जताई जा रही है कि हो सकता है प्रॉपर्टी या फिर पैसे के लेनदेन को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया होगा. पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. मृतक की शव को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भेजा गया है आज वहां पोस्टमार्टम किया जा रहा है.
दिल्ली: शॉर्टकट से पैसे कमाने के कारण 3 दोस्त बने लुटेरे, पुलिस ने किया गिरफ्तार
वहीं अमित की मौत के बाद घर में मातम पसरा हुआ है. अमित के परिजनों की मानें तो अमित की किसी से कोई आपसी रंजिश नहीं थी. ऐसे में कौन उसकी जान का दुश्मन बन सकता है इसके बारे में किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा है. वहीं पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी है, लेकिन परिजनों ने किसी पर भी शक जाहिर नहीं किया है. जिससे मामला थोड़ा उलझा हुआ है. बता दें गोली लगने के बाद अमित की मौके पर ही मौत हो गई थी. परिजन जब अमित को अस्पताल लेकर पहुंचे, तब डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया था.