घायलों को आम्बेडकर अस्पताल और बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, पहली मंजिल पर 2 दुकानें थी और दूसरी मंजिल पर परिवार रहता था.
Trending Photos
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के बादली थाना इलाके में शुक्रवार (30 अगस्त) सुबह एक तीन मंजिला इमारत भरभरा कर गिर गई. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
बताया जा रहा है कि घायलों को आम्बेडकर अस्पताल और बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, पहली मंजिल पर 2 दुकानें थी और दूसरी मंजिल पर परिवार रहता था.
लाइव टीवी देखें
घटना की जानकारी के बाद दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कर मलवे में दबे लोगों को बाहर निकाला. हादसे में मारी गई महिला की आयु 19 साल बताई जा रही है. हादसे की वजह क्या रही, इसकी जांच की जा रही है.