नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को चुनाव आयोग को पहली समीक्षा बैठक हई. बैठक में दिल्ली में चुनाव तैयारियों की समीक्षा हो रही है. बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त और दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी व दूसरे आला अधिकारी भी शामिल हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें दिल्ली में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. आप (AAP), बीजेपी (BJP) और कांग्रेस चुनाव के लिए कमर कस चुकी हैं. जहां आम आदमी पार्टी ने अपना चुनाव अभियान शुरू कर चुकी है वहीं पिछले रविवार को रामलीला मैदान में रैली कर पीएम मोदी ने भी बीजेपी के चुनाव प्रचार का बिगुल बजा दिया है. 


साल 2013 में विधानसभा चुनाव में भी आप ने जीत दर्ज की थी और उसके बाद 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने क्लीन स्वीप कर दिया था, लेकिन 2015 में विधानसभा चुनाव में आप ने 70 में से 67 सीटों पर कब्जा किया था. 


आम आदमी पार्टी ने जहां पांच सालों के अपने काम को प्रचार में प्रमुखता दे रही है तो वहीं बीजेपी सीएए जैसे राष्ट्रीय मुद्दों  के साथ अवैध कालोनियों को नियमित किए जाने पर बल दे रही है. कांग्रेस आप सरकार पर लगातार निशाना साधते हुए उसकी कमियां गिना रही है.