मुख्य हत्यारोपी का नाम सलमान है. पुलिस ने उसके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई स्कूटी और पिस्टल भी बरामद की है.
Trending Photos
नई दिल्ली : बुलंदशहर में हुई 3 मासूमों की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दिल्ली की क्राइम ब्रांच की टीम ने इस केस के मुख्य आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. मुख्य हत्यारोपी का नाम सलमान है. पुलिस ने उसके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई स्कूटी और पिस्टल भी बरामद की है.
सलमान की गिरफ्तारी के लिए बुलंदशहर पुलिस दिल्ली में 4 दिन से डेरा डाले हुई थी. पुलिस ट्रिपल मर्डर के दो आरोपी इमरान और बिलाल को पहले ही जेल भेज चुकी है. पांच दिन पहले फैसलाबाद के एक ही परिवार के तीन बच्चों की गोली मारकर कर दी गई थी.
बुलंदशहर के सलेमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई थी. यहां के एक खेत के ट्यूबवेल के पानी के टैंक में इन तीनों मासूमों के शव शनिवार सुबह पाए गए थे. खेत में जगह-जगह पर खून पड़ा हुआ था. साथ ही ट्यूबवेल के पास कई कारतूस और खोखा भी पाए गए थे. एसएसपी बुलंदशहर एन कोलांचि ने घटना का संज्ञान लेते हुए बड़ी कार्रवाई की थी. ट्रिपल मर्डर केस में एसएसपी ने कोतवाली प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे और मुंशी अशोक शर्मा को किया सस्पेंड कर दिया था.