अब हिसार में भी हो सकेगी कोरोना मरीजों की जांच, सरकार ने इस लैब को दी मंजूरी
Advertisement
trendingNow1665212

अब हिसार में भी हो सकेगी कोरोना मरीजों की जांच, सरकार ने इस लैब को दी मंजूरी

गौरतलब है कि पहले ज्यादतर सैंपल पीजीआई रोहतक में टेस्टिंग के लिए भेजे जाते थे. 

फाइल फोटो

हिसार: अब हरियाणा के हिसार (Hisar) में कोरोना के मरीजों की जांच की जा सकेगी. सरकार ने बुधवार को हिसार में कोरोना की जांच (Corona Test Lab) करने के लिए लैब को मंजूरी दे दी है. ये हिसार और उसके आस-पास के जिलों के लिए राहत भरी खबर है, क्योंकि अब उन्हें कोरोना की जांच कराने के लिए कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा.

  1. हिसार में हो सकेगी कोरोना मरीजों की जांच
  2. सरकार ने इस लैब को दी जांच करने की मंजूरी
  3. फिलहाल हिसार में कोरोना का एक भी पॉजिटिव केस नहीं है

हिसार के सिरसा रोड पर स्थित राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र (एनआरसीआई ) की लैब को कोरोना टेस्ट के लिए मंजूरी प्रदान की गई है. ये लैब भारतीय कृ​षि अनुसंधान परिषद के अंतर्गत आती है. बता दें कि लैब में रियल टाइम पीसीआर मशीन उपलब्ध है. इसी मशीन में कोरोना टेस्ट किए जा सकते है. जिसके बाद सीएमओ ने किट के लिए डिमांड भेजी थी.

ये भी पढ़ें:- बॉलीवुड में कोरोना संक्रमण का नया मामला, corona पॉजिटिव पाए गए ये फिल्म प्रोड्यूसर

गौरतलब है कि पहले ज्यादतर सैंपल पीजीआई रोहतक में टेस्टिंग के लिए भेजे जाते थे. लेकिन हिसार में कोरोना टेस्ट लैब की शुरुआत अब लोगों को दूर दराज के इलाको में नहीं जाना होगा. लैब के सदस्य ने जानकारी देते हुए बताया कि हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, जींद और भिवानी एरिया के सैंपल अगर इस सेंटर में टेस्टिंग के लिए आते हैं तो उनके लिए भी राहत की बात है. 

हिसार में कोरोना का स्टेटस
— 360 लोगों को सर्विसलांस पर रखा गया है. 
— अस्पताल में 8 लोग इलाज के लिए भर्ती किए गए हैं. 
— पूरे जिले से अब तक कुल 62 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. 
— जिसमें 51 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
— वहीं 3 लोगों की जांच रिपोर्ट अभी आना बाकी है.
— हिसार में अब तक सिर्फ एक पॉजीटिव केस सामने आया था, जिसे सफल इलाज के बाद अस्पजाल से डिस्चार्ज कर दिया गया था. 
— हिसार में फिलहाल कोई कोरोना से पॉजीटिव एक्टिव कोई नहीं

LIVE TV देखें

Trending news