Advertisement
trendingPhotos637077
photoDetails1hindi

जहां हुआ CAA का विरोध, उन क्षेत्रों में हो रहा है ऐसा मतदान, देखिए PHOTOS

सुबह से ही वोटर काफी संख्या में कतारों में नजर आ रहे हैं. जहां कई महिलाएं बुरके में नजर आईं. आइए ताजा तस्वीरों में देखते हैं शाहीन बाग के मतदान का नजारा...

सीलममपुर जाफराबाद में भी वोटिंग का उत्साह

1/10
सीलममपुर जाफराबाद में भी वोटिंग का उत्साह

डाला पहला वोट

2/10
डाला पहला वोट

शाहीन बाग की वोटर नशत ने अपने जीवन का पहला वोट डाला. अपने मताधिकार का उपयोग कर वोटर काफी खुश नजर आई. 

पोलिंग बूथ नंबर 46 और 47

3/10
पोलिंग बूथ नंबर 46 और 47

पोलिंग बूथ नंबर 46 और 47 पर लोग काफी उत्साहित होकर मतदान करते नजर आए.

जामा मस्जिद

4/10
जामा मस्जिद

जामा मस्जिद क्षेत्र में सुबह से ही मतदान जारी है. 

करीब 50 दिन से जारी है धरना

5/10
करीब 50 दिन से जारी है धरना

नागरिकता कानून के खिलाफ पिछले करीब 50 दिनों धरने पर बैठे जामिया नगर के शाहीन बाग के लोग सुबह से ही मतदान केंद्र पहुंच गए.

आज सुबह से लंबी कतारें

6/10
आज सुबह से लंबी कतारें

सुबह 7 बजे से ही शाहीन बाग में वोटरों की लंबी लंबी लाइनें देखने को मिली.

शाहीन पब्लिक स्कूल के पोलिंग बूथ में

7/10
शाहीन पब्लिक स्कूल के पोलिंग बूथ में

यहां शाहीन पब्लिक स्कूल के पोलिंग बूथ पर बड़ी संख्या में वोटर लाइन में लगे दिखे.

महिलाओं की अच्छी खासी संख्या

8/10
महिलाओं की अच्छी खासी संख्या

वोट डालने के लिए जाने वालों में महिलाओं की अच्छी खासी संख्या दिखाई दी.

विरोध प्रदर्शन की अगुवाई भी महिलाएं कर रही हैं

9/10
विरोध प्रदर्शन की अगुवाई भी महिलाएं कर रही हैं

बता दें कि शाहीन बाग में नागरिकता कानून के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन की अगुवाई भी महिलाएं भी की है.

अभी और बढ़ सकती है भीड़

10/10
अभी और बढ़ सकती है भीड़

अंदाजा है कि कुछ देर में वोटिंग करने वालों की संख्या बढ़ सकती है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़