परिवार आशीष के लापता होने के शोक में डूबा हुआ है और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पायलट की मां ने पीएम मोदी से जल्द से जल्द अपने बेटे को खोजने की मांग की है.
Trending Photos
पलवल: पायलट आशीष तंवर और वायुसेना के विमान AN-32 को लापता हुए 72 घंटे बीत चुके हैं लेकिन अभी तक लापता पायलट की कोई खोज खबर नहीं मिल पाई है. जब आशीष ने विमान में उड़ान भरी थी तो उनके विमान का रडार से संपर्क टूट गया तभी से विमान लापता है. उनकी पत्नी संध्या वायुसेना में रडार ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं. जब विमान लापता हुआ, उस समय वह जोरहाट में भारतीय वायुसेना के एयर ट्रैफिक कंट्रोल में ड्यूटी पर ही तैनात थीं. वह इस दौरान इस घटना को किसी अन्य की अपेक्षा अधिक करीब से देख रही थीं.
अब पूरा गांव दीघोट और परिवार आशीष के लापता होने के शोक में डूबा हुआ है और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पायलट की मां ने पीएम मोदी से जल्द से जल्द अपने बेटे को खोजने की मांग की है.
पायलट आशीष तंवर के चाचा शिवनारायण तंवर ने बताया कि मदद तो मिल रही है लेकिन सरकार की तरफ से कोई आउटपुट निकल कर नहीं आया है. विमान अगर क्रैश होता तो मलबा तो मिलता ही. अभी तक विमान का पता ही नहीं चला है. आखिरी लोकेशन चीन की तरफ पाई गई है तो सरकार चीन सरकार से बात करे.
अभी तक सरकार ने चीन से बातचीत नहीं की है. अगर की है तो हमें सूचना नहीं दी है. हमारी सरकार से मांग है कि सरकार चीन से बात करे. सर्च अभियान को बढ़ाए. हमें उम्मीद है कि विमान सही सलामत होगा. लेकिन जो भी है वो क्लियर होना चाहिए. उन्होंने बताया एएन 32 एयरक्राफ्ट ने सोमवार 12 बजकर 25 मिनट पर असम स्थित जोरहाट एयरबेस से उड़ान भरी थी.
लापता हुए विमान एएन 32 में 8 क्रू मेंबर्स और 5 यात्री सवार थे. उडान भरने के करीब 35 मिनट बाद विमान का रडार से संपर्क टूट गया तभी से विमान लापता है. आशीष की पत्नी संध्या वायुसेना में रडार ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं. आशीष तंवर ने कप्यूटर साइंस से बीटेक करने के बाद दिसंबर 2013 में वायुसेना ज्वाइन की. साल 2015 की मई माह में कमिश्न मिलने के बाद पायलट तैनात हुए.
आशीष तंवर अपने माता-पिता का अकेला बेटा है और शुरू से ही मेधावी और होनहार था. सेंट्रल स्कूल मेरठ से 12वीं पास करने के बाद कानपुर से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की डिग्री लेने के बाद वायु सेना ज्वाइन की. आशीष तंवर के लापता होने की सूचना मिलने के बाद से उनके घर पर लोगों का तांता लगा है. वहीं गांव में भी गमगीन माहौल है.
वही लापता पायलेट की मां सरोज ने बताया कि उनका बेटा पिछले 72 घंटों से लापता है लेकिन अभी तक उसकी कोई खोज खबर नहीं आई है. हमें ऐसा लगता है कि उसकी अंतिम लोकेशन चीन बॉर्डर के पास देखी गई थी इससे ये भी हो सकता है कि वह चीन पहुंच गया हो और वहा चीन की सेना ने उसे अपने कब्जे में ले रखा हो. मां सरोज ने रोते रोते बताया कि अब तक की कार्रवाई के बारे में बार बार यही कहा जा रहा है सर्च अभियान जारी है. धैर्य रखो यही कहा जा रहा है. पीएम मोदी से मांग की है कि विमान को जल्द से जल्द ढूंढ निकाला जाये.
देखें LIVE TV
सर्च अभियान तेज किया जाये. मैन पावर बढ़ाई जाये. विमान में 13 लोग सवार हैं. पहाड़ियों में अगर विमान है तो उसे खोजा जाए. मुझे मेरा बेटा चाहिए. मेरा सारा परिवार सेना में है. मुझे कुछ नहीं चाहिए केवल मेरा बेटा चाहिए. मेरा बेटा वोट डालने के लिए आखिरी बार पलवल आया था. कहा था पीएम मोदी को वोट देने आया हूं. मां सरोज ने कहा मोदी जी कुछ भी करें विमान ढूंढने में तेजी लाएं. इतने दिन बीत जाने के बाद भी कुछ पता नहीं चलता तो हमारा भरोसा टूट जाएगा.
पायलट आशीष को अपनी 6 महीने की जूनियर संध्या से हैदराबाद में ट्रेनिंग के दौरान 2013 में प्यार हुआ. और बाद में घर वालों की सहमति से शादी 8 फरवरी 2018 को हुई. संध्या मथुरा की रहने वाली है.