दिल्ली: पर्यावरण सचिव ने किया स्वीकार, कहा- प्रदूषण से लड़ाई पूरी तरह सफल नहीं
Advertisement
trendingNow1532952

दिल्ली: पर्यावरण सचिव ने किया स्वीकार, कहा- प्रदूषण से लड़ाई पूरी तरह सफल नहीं

पर्यावरण मंत्रालय ने बुधवार को यह स्वीकार किया कि राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण का उच्च स्तर बना हुआ है.

.(प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली: पर्यावरण मंत्रालय ने बुधवार को यह स्वीकार किया कि राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण का उच्च स्तर बना हुआ है और इसके खिलाफ लड़ाई ‘‘पूरी तरह से सफल’’ नहीं रही है और हवा में मौजूद कणों पर्टिकुलेट मैटर (पीएम) का स्तर अभी भी ऊंचा बना हुआ है. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में सचिव सीके मिश्रा ने पांच जून को मनाए जाने वाले विश्व पर्यावरण दिवस से पहले वायु प्रदूषण पर एक गीत को लांच किए जाने के अवसर पर यह बात कही. उन्होंने कहा कि पीएम 10 और पीएम 2.5 का स्तर दिल्ली में ऊंचा बना हुआ है जबकि वायु प्रदूषण से लड़ने की योजना बीते तीन सालों से काम कर रही है.

हालांकि यह समय लेने वाली प्रक्रिया है और इसे जनसहयोग के बिना हल नहीं किया जा सकता है.

Trending news