दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर चला Porn Video !
Advertisement
trendingNow1324359

दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर चला Porn Video !

इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो चल रहा है जिसमें शहर के बेहद व्यस्त मेट्रो स्टेशन राजीव चौक पर लगी बड़ी एलईडी स्क्रीन पर कथित तौर पर एक अश्लील क्लिप चलती दिखाई दे रही है. डीएमआरसी ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.तीस सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चल रहा है.

दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर चली Porn Video (प्रतीकात्मक फोटो)

नई दिल्ली: इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो चल रहा है जिसमें शहर के बेहद व्यस्त मेट्रो स्टेशन राजीव चौक पर लगी बड़ी एलईडी स्क्रीन पर कथित तौर पर एक अश्लील क्लिप चलती दिखाई दे रही है. डीएमआरसी ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.तीस सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चल रहा है.

वीडियो में यह क्लिप राजीव चौक की एक काफी बड़ी वीडियो वॉल की एक स्क्रीन पर चलती दिख रही है. यह वीडियो वॉल 12 एलईडी स्क्रीनों को मिलाकर बनी है. कुछ यात्री इसके आगे से गुजरते नजर आ रहे हैं जबकि कुछ अपने मोबाइल फोनों पर इसे रिकॉर्ड करते दिख रहे हैं.

और पढ़ें-दिल्ली मेट्रो में कुल्हाड़ी लेकर घुसी महिला, हमले का प्रयास किया

दिल्ली मेट्रो रेल कॉपरेरेशन (डीएमआरसी) ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि उसे अभी तक इस बाबत कोई शिकायत नहीं मिली.  

वीडियो 9 अप्रैल को बनाया गया था !

डीएमआरसी ने एक वक्तव्य में कहा, ‘डीएमआरसी को इस क्लिप के बारे में कोई जानकारी नहीं है. हालांकि एलईडी स्क्रीन को शुरू करने और इसका परीक्षण करने का काम निजी ठेकेदार के हाथ में है. अभी इसका काम पूरा नहीं हुआ है.

वक्तव्य में आगे कहा गया, ‘हम ठेकेदार द्वारा स्क्रीन के परीक्षण और इसकी शुरूआत करने की प्रक्रिया की पूरी जांच करेंगे और पता लगाएंगे कि क्या ऐसी कोई क्लिप राजीव चौक के एलईडी स्क्रीन पर चलाई गई थी और फिर इसे सुरक्षित बनाने के लिये पर्याप्त कार्रवाई करेंगे.’ 

ये भी पढ़ें-दिल्ली मेट्रो में महिला मुसाफिर के म्यूजिक सिस्टम में मिली पिस्तौल! हिरासत मे लिया गया

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नौ अप्रैल को चलाए गए वीडियो की सचाई एक बार सामने आ जाए तो इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि राजीव चौक दिल्ली का बेहद व्यस्त मेट्रो स्टेशन है. वहां दिन-रात लोगों का आना-जाना लगा रहता है. वहां से कई जगहों के लिए मेट्रो बदली जाती है.राजीव चौक एक इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन हैं. जहां ब्लू लाइन और येलो लाइन के मुसाफिर गाड़ियां चेंज करते हैं.

 

Trending news