Trending Photos
नई दिल्ली: ऑटो-रिक्शा चालकों के खिलाफ शिकायतों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने उनकी पहचान के लिये पब्लिक सर्विसेज व्हीकल (पीएसवी) बैज पहनना अनिवार्य कर दिया है। केजरीवाल सरकार ने चेतावनी दी है कि अगर ऑटो-रिक्शा चालक इस आदेश का पालन नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वर्तमान में राष्ट्रीय राजधानी में 80 हजार से अधिक ऑटो हैं।
परिवहन विभाग द्वारा यात्रियों को परेशान करने पर ऑटो-रिक्शा चालकों के खिलाफ एक विशेष अभियान की शुरुआत करने के कुछ दिन बाद ही सरकार ने यह कदम उठाया है। गौरतलब है कि सार्वजनिक परिवहन साधनों में लोगों विशेषकर महिलाओं के साथ कई बार बदसलूकी किये जाने की शिकायतें सामने आती रहती हैं।