हिसार: मुर्गा खरीदने को लेकर दो समुदायों में झगड़ा, स्थिति तनावपूर्ण
Advertisement
trendingNow1557526

हिसार: मुर्गा खरीदने को लेकर दो समुदायों में झगड़ा, स्थिति तनावपूर्ण

हिसार क्षेत्र के मिर्चपुर गांव में दो समुदाय में एक बार फिर से तनाव की स्थिति बन गई. इस बार झगड़ा मुर्गा खरीदने की बात को लेकर हुआ है. 

हालांकि पुलिस ने इस संबंध में तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई शुरू करते हुए केस दर्ज कर दिया है.

हिसार: हिसार क्षेत्र के मिर्चपुर गांव में दो समुदाय में एक बार फिर से तनाव की स्थिति बन गई. इस बार झगड़ा मुर्गा खरीदने की बात को लेकर हुआ है. हालांकि पुलिस ने इस संबंध में तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई शुरू करते हुए केस दर्ज कर दिया है. मामले को जातीय तूल भी देने की कोशिश की जा रही है. मारपीट के बाद से एक पक्ष का तेजभान हिसार के सिविल अस्‍पताल में भर्ती है, उसी के बयान पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. हालांकि देखने पर मालूम होता है, कि तेजभान ज्यादा चोटिल नहीं है. 

तेजभान सिविल अस्पताल में डीसी रेट पर हैल्पर का काम करता है. वह ड्यूटी खत्म होने के बाद चिकन कार्नर चलाता है. तेजभान के अनुसार, मुर्गे इत्यादि की बात पर ही विवाद हुआ. तेजभान ने मुर्गा फार्म के संचालक और अन्य पर मारपीट और जातिसूचक गालियां देने के आरोप लगाए हैं.

Trending news