पहाड़ों पर भारी बर्फबारी ने मैदानों में बढ़ाई ठंड, दिल्‍ली-एनसीआर में बरसे बादल
topStories1hindi486149

पहाड़ों पर भारी बर्फबारी ने मैदानों में बढ़ाई ठंड, दिल्‍ली-एनसीआर में बरसे बादल

दिल्‍ली में रविवार को सुबह-सुबह मौसम का मिजाज बदलने से बारिश हुई. इससे धुंध में कमी दर्ज की गई.

नई दिल्‍ली : उत्‍तर भारत में सर्दी तेजी से बढ़ रही है. इसकी वजह है पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी.  शनिवार को हिमाचल प्रदेश, जम्‍मू-कश्‍मीर और उत्‍तराखंड के ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी हुई. वहीं दिल्‍ली में रविवार सुबह-सुबह मौसम का मिजाज बदला तो बारिश हुई. यह बूंदाबांदी दिल्‍ली समेत एनसीआर के कई इलाकों में हुई. नोएडा और गाजियाबाद में भी बारिश हुई. इससे धुंध और कोहरे से लोगों को थोड़ी राहत मिली. दिल्‍ली में रविवार सुबह तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.


लाइव टीवी

Trending news