दिल्ली: ऑड -ईवन से महिलाओं को मिलेगी छूट, CNG गाड़ियों को छूट नहीं
Advertisement
trendingNow1584173

दिल्ली: ऑड -ईवन से महिलाओं को मिलेगी छूट, CNG गाड़ियों को छूट नहीं

दिल्ली (Delhi) में 4 नवंबर से 15 नवंबर तक लागू होने जा रहा है ऑड-ईवन

(प्रतीकात्मक फोटो)

नई दिल्ली: प्रदूषण (Pollution) को कंट्रोल करने के लिए दिल्ली (Delhi) में 4 नवंबर से 15 नवंबर तक लागू होने जा रहे ऑड-ईवन ( Odd Even) स्कीम से महिलाओं को छूट दी जाएगी. दिल्ली सरकार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऑड ईवन से जुड़े नियमों की घोषणा की. 

दिल्ली सरकार ने कहा है कि ऑड ईवन से टू व्हीलर्स को छूट दी जाएगी. सीएनजी  गाड़ियों को ऑड ईवन से छूट नहीं दी जाएगी. सरकार ने साफ कर दिया है कि प्राइवेट CNG गाड़ियों को भी छूट नहीं मिलेगी.  

इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में इस साल अभी तक प्रदूषण कंट्रोल में था। प्रदूषण बढ़ना बंद ही नहीं हुआ बल्कि 25% कम भी हुआ। यह अपने में बहुत बड़ी बात है. उन्होंने कहा, प्रदूषण किसी एक संस्था या सरकार के प्रयासों से कंट्रोल नहीं होता। जब सारे मिलकर प्रयास करते हैं तब प्रदूषण पर कंट्रोल होता है।'

पिछले कुछ दिनों दिल्ली के पड़ोसी राज्यों में फसले जलाईं जा रही हैं जिससे दिल्ली की एयर क्वलिटी में गिरावट दर्ज की गई है. हम धुंध को कम करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएंगे. 

Trending news