IGI Airport पर Delhi-Patna फ्लाइट में बम की खबर से सनसनी, आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1920077

IGI Airport पर Delhi-Patna फ्लाइट में बम की खबर से सनसनी, आरोपी गिरफ्तार

मामले की जानकारी मिलते ही फ्लाइट की सघन तलाशी हुई. पुलिस को शुरुआती जांच में ये हॉक्स कॉल का केस लग रहा है. वहीं दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को कॉल करने वाले की मानसिक हालात कमजोर लग रही है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से उड़ने वाली एक फ्लाइट में बम होने की खबर से हड़कंप मच गया. IGI एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर प्लेन में बम की कॉल मिलने के बाद वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए. कॉल करने वाले शख्स ने प्लेन में बैठने के बाद इस बावत फोन किया था.

सोमवार सुबह करीब 07.45 मिनट पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को बम की कॉल मिली थी. इसके बाद उसने त्वरित कार्रवाई करते हुए कॉल करने वाले को अपनी हिरासत में ले लिया. आरोपी 22 साल का आकाश दीप है जो अपने पिता के साथ दिल्ली से पटना (Delhi to Patna) जा रहा था. 

दूसरी फ्लाइट से भेजे गए मुसाफिर

मामले की जानकारी मिलते ही फ्लाइट को रोके जाने के बाद उसकी सघन तलाशी ली गई. वहीं देर होने की वजह से यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से भेजा गया. पुलिस अधिकारी कॉल करने वाले आकाशदीप से अभी तक पूछताछ कर रहे हैं. पुलिस को शुरुआती जांच में हॉक्स कॉल लग रही है. पुलिस को कॉल करने वाले की मानसिक हालात कमजोर लग रही है.

ये भी पढ़ें- UP चुनाव में सीमा पार से रची जा रही 'रोहिंग्या साजिश'? ATS की पूछताछ में कई खुलासे

बम निरोधक दस्ते ने उसकी पूरी तलाशी ली. लेकिन विमान में कोई विस्फोटक नहीं मिला. गौरतलब है कि दिल्ली के इस अति महत्वपूर्ण एयरपोर्ट पर अक्सर इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं.

LIVE TV 
 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news