Delhi में दंगे की बड़ी साजिश नाकाम, ताजिया जुलूस के दौरान पथराव, बस की सीट के नीचे छिपे लोग
Advertisement
trendingNow11801864

Delhi में दंगे की बड़ी साजिश नाकाम, ताजिया जुलूस के दौरान पथराव, बस की सीट के नीचे छिपे लोग

Delhi News: दिल्ली के नांगलोई में ताजिया जुलूस के दौरान असामाजिक तत्वों ने दंगे की साजिश को अंजाम देने में कोई कसर नहीं छोड़ी. पुलिस की तत्परता और लोगों की सूझ-बूझ के कारण दंगे की साजिश नाकाम साबित हुई.

Delhi में दंगे की बड़ी साजिश नाकाम, ताजिया जुलूस के दौरान पथराव, बस की सीट के नीचे छिपे लोग

Delhi News: दिल्ली के नांगलोई में ताजिया जुलूस के दौरान असामाजिक तत्वों ने दंगे की साजिश को अंजाम देने में कोई कसर नहीं छोड़ी. पुलिस की तत्परता और लोगों की सूझ-बूझ के कारण दंगे की साजिश नाकाम साबित हुई. ताजिया जुलूस के दौरान अचानक पथराव के बाद भड़की हिंसा में कई लोगों को चोट आई. इस दौरान कई पुलिस जवान भी घायल हुए, डीटीसी बसों को भी नुकसान पहुंचा है. पुलिस मामले की रिपोर्ट दायर कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुट गई है. 

शनिवार शाम तकरीबन 6 बजे मुहर्रम का ताजिया जुलूस दिल्ली के नांगलोई रोहतक रोड पर निकल रहा था. तभी अचानक से ताजिया जुलूस के लोग ताजिये को उस रूट से निकालने लगे जहां की परमिशन नहीं थी. इसी दौरान ताजिया की भीड़ में मौजूद लोगों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया.

पुलिस के वाहन, आम पब्लिक के वाहन और डीटीसी बसों को निशाना बनाया जाने लगा. सभी गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए. इस पूरी घटना में डीटीसी बस में जा रहे यात्रियों ने अपनी जान बस की सीट के नीचे छुपकर बचाई. भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिसके बाद हालात कंट्रोल में आए. घटना में 6 पुलिसकर्मी और 6 पुलिस सहयोगी घायल हुए हैं.

पुलिस का कहना है दंगाइयों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा है. सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news